Homeकैमूरलकी ड्रा में शामिल कोरोना का द्वितीय डोज लेने वाले विजेताओं के...

लकी ड्रा में शामिल कोरोना का द्वितीय डोज लेने वाले विजेताओं के बीच 11 दिसंबर को होगा पुरस्कार का वितरण

Bihar: कैमूर जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के मद्देनजर दूसरा डोज़ ले चुके लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को पहला लकी ड्रॉ निकाला जा रहा है। ताकि लकी ड्रा के माध्यम से निकले नाम के तहत आज उन्हें पुरस्कृत कर वंचितों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोरोना का टीका
कोरोना का टीका

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रवीद्र कुमार चौधरी ने इस लकी ड्रा में शामिल लाभार्थियों के पात्रता के बारे में बताते हुये कहा, 27 अक्टूबर से जारी इस अभियान के पहले सप्ताह में टीका लेने वाले लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाना है। जिसके लिए लाभार्थियों द्वारा दूसरी डोज की निर्धारित तिथि व उसके 7 दिनों के अंदर द्वितीय खुराक प्राप्त करना होगा। लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारित है।

डॉ. चौधरी ने आगे बताया इस लकी ड्रा के लिए फिलहाल सभी प्रखण्डों से कुल 86 लाभार्थियों के नाम की सूची तय हुई है। प्रखंडवार इन चयनित लाभार्थियों की सूची में से एक को बम्पर और अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। ये वो लाभार्थी हैं जो दिये गए समायावधि के बीच अपना टीका लिए है।

चैनपुर प्रखंड से सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किए गए लोगों में संतोष यादव, रिपू कुमार, मुकेश यादव, प्रेम शिला देवी, गोरखनाथ चौरसिया, डिंपल कुमारी, बबलू कुमार, रानी देवी, राम प्रकाश गौड़ का नाम चयनित किया गया है इन्हें सांत्वना पुरस्कार के तहत प्रेशर कुकर दिया जाएगा जबकि बंपर प्राइस की विजेता है आशा देवी इन्हें मिक्सी दिया जाएगा, इन्हें प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरस्कार दिया जाएगा।

जिले के अन्य प्रखंडों में चयनित विजेताओं की संख्या इस प्रकार है, भभुआ सदर से 11, चाँद से 7, रामगढ़ से 7, नुआंव से 11, भगवानपुर से 11, दुर्गावती से 8 ,मोहनिया से 11, रामपुर से 10 तथा अधौरा प्रखण्ड से भी 10 नाम शामिल हैं।
लकी ड्रॉ के माध्यम से चयनित लोगों को पुरस्कार लेने के लिए उचित प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। सभी चयनित लाभार्थियों को मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया, इसके लिए चयनित लाभार्थी को आधार कार्ड के साथ-साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित ऐसे दस्तावेज उपलब्ध कराने हैं जिससे उस व्यक्ति की सही पहचान हो सके।

बता दें 27 नवंबर से 31 तक कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने वालों को हर सप्ताह पुरस्कार देने की योजना है, इसके तहत कुल पांच सप्ताह तक लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। पांचों सप्ताह पूरा होने पर 31 दिसंबर को जिला स्तर पर तीन विजेताओं को ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा, ग्रैंड प्राइज के तहत प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को एलईडी टीवी या फिर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर दिया जाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments