Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कृष्णा केसरी के पुत्र अंश केसरी के रूप में की गई है, कृष्णा केसरी से उसके चाचा संतोष केसरी ने कुछ पैसे की डिमांड की थी जिसे देने से उसने मना कर दिया जिसके बाद संतोष केसरी शनिवार की सुबह 11 बजे अंश घुमाने के बहाने घर से लेकर आ गया और बाद में वह शाम को तो लौटा लेकिन बच्चा नहीं आया परिजनों ने पूछताछ भी की लेकिन आरोपित ने कुछ नहीं कहा।
जिसके बाद परिजन चिंतित हो गए और बच्चे की खोजबीन की जा लगी लेकिन बच्चे नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पहुंची पुलिस ने पहले तो संतोष केसरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब जाकर आरोपी ने सच्चाई बताई, पुलिस के अनुसार संतोष केसरी ने बताया कि नैनीजोर के जंगली बाबा शिव मंदिर के समीप सीताकुंड भागड़ में डुबोकर मासूम की हत्या कर दी है, इसके बाद रविवार की सुबह कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार, नैनीजोर थाना के अवर निरीक्षक भगवान सिंह के साथ आरोपी को लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे जहां से बच्चे का शव बरामद किया गया।
इस संबंध में कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संतोष केसरी को हिरासत में ले लिया गया है बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकती मामले की छानबीन की जा रही है।