Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस बार रामगढ़ प्रखंड में भी बदलाव की बयार बही प्रखंड में मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे 12 पुराने मुख्य उम्मीदवारों में से सिर्फ तीन ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो सके जबकि नौ पुराने चेहरों को हार का सामना करना पड़ा, मुखिया प्रत्याशियों में नरहन-जमुरना पंचायत से जयप्रकाश तिवारी 1172 वोट के साथ विजई रहे, देवहालिया उषा देवी 1023 वोट से विजई रही, मसाढ़ी पंचायत से अंजनी कुमार मिश्रा 1095 वोट से विजई रहे, वहीं महुअर पंचायत से बेचन शर्मा ने 2477 वोट से अपनी जीत दर्ज कराई।
- कैमूर में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – एसपी ने दी जानकारी
- मोहनिया विधानसभा से बड़ी खबर: दो पते के विवाद में RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, BJP पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
बढ़ौना पंचायत से दूसरी बार मुखिया पप्पू पासी ही जीते हैं पप्पू पासी को इस बार कुल 2463 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र राम को 573 वोट ही मिले हैं 5 वर्ष पूर्व भी चुनाव में पप्पू पासी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 700 मतों से हराया था वहीं इस बार भी भारी वोटों के अंतर से हराया है, नोनार पंचायत से वंदना कुमारी 1405 वोट से विजई हुई, अकोढ़ी पंचायत से अंजू देवी 1150 मतों से विजई हुई, सहूका पंचायत से मनोज राम 1034 मत से विजई हुए, वहीं सिसौड़ा पंचायत से प्रदीप कुशवाहा 1464 मतों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सच्चिदानंद उपाध्याय को हराते हुए जीत हासिल की है, अहिवास पंचायत से पार्वती देवी 1415 मतों के साथ जबकि सिंधुआ पंचायत से गीता देवी 1814 मतों से विजय हुई है।
- CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी घूम रहा बिहार में
- केंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार
प्रखंड के बीडीसी प्रत्याशियों की बात की जाए तो सभी पुराने प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, मतदाताओं ने इस बार नए चेहरे को मौका दिया है, महुअर पंचायत से बीडीसी पद से चंदा कुमारी 2484 मतों से जीती है, मसाढ़ी पंचायत से चंद्रमा देव 852 वोटों से देवहालिया पंचायत से कुमारी करिश्मा 1418 वोटों से जीती है, नरहन-जमुरना से संतोष कुमार 1025 वोटों से विजय हुए हैं वहीं सहूका पंचायत से बृज बिहारी 1047 वोटों से विजय हुए हैं, नोनार पंचायत भाग 1 से सुरेंद्र सिंह यादव 1094 वोटों से जबकि भाग-2 से इम्तियाज इदरीशी 528 वोटों से जीते हैं, बढ़ौना पंचायत से बीडीसी पद से इंद्रावती देवी 1250 वोटों से अकोढ़ी पंचायत से विंध्याचल ठाकुर 797 वोटों से विजय हुए हैं, वही सदुल्हपुर-डरवन से फिरोज अंसारी 912 वोटों से सिसोड़ा पंचायत से नारेंती देवी 1776 वोटों से अहिवास पंचायत के भाग 1 से सतीश कुमार सिंह 79 मत से वही भाग 2 से अनिल सिंह 795 मत से विजय हुए हैं, सिंझुआ पंचायत से पिंकी देवी 1537 मतों के साथ अपने प्रतिद्वंदी चिंता देवी को हराते हुए विजयी रही है।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
प्रखंड के सरपंच पद पर महुआ पंचायत से सरपंच पद के लिए काशी कुम्हार 1430 वोट से विजई हुए हैं, मसाढ़ी पंचायत से हरिशंकर सिंह 1007 वोट से देवरिया पंचायत से पिंकी देवी 1063 बोर्ड से सहुका पंचायत से शंभू पासी 1586 वोटों के साथ विजई हुए हैं, बढ़ौना पंचायत से गुरुचरण राम 2718 वोटों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंदु राम को हराते हुए विजई हुए हैं अकोढ़ी पंचायत से रेणु सिंह 668 वोटों के आहीवास पंचायत संगीता देवी 1057 वोटों से वहीं नोनार पंचायत से सोनी सुगंधा 1886 वोटों से जीत हासिल की है, सदुल्हपुर-डरवन से दीनदयाल उपाध्याय 1258 वोटों के साथ नरहन-जमुरना पंचायत से अवध बिहारी खरवार 947 वोटों के साथ वही सिसोड़ा पंचायत से महेंद्र गिरी 1312 वोटों के साथ सरपंच पद के लिए विजयी प्रत्याशी है।
- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना

