Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
मृत बच्चे की पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई है जो ग्राम ससना के निवासी अभिनंद यादव के पुत्र बताए गए है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा रात में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहा था, इसी दौरान आधी रात के करीब एक विषैले सांप ने उसके बिस्तर पर चढ़कर उसे डंस लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बिस्तर पर बालक सो रहा था उस पर परिवार के अन्य सदस्य भी सोए थे, लेकिन सांप ने बालक को ही डंसा।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सांप बच्चे के कपड़े के अंदर प्रवेश कर गया था और उसके बाद उसमें से बाहर निकलना चाह रहा था। बालक को जब इसका एहसास हुआ तो उसके हिलने से सांप पर दबाव पड़ा और उसने उसके पेट में नाभि के पास डंस लिया। बालक को डंसने वाला सांप करैत बताया गया है, परिवार के सदस्यों ने जब सांप को देखा तो उसे मार डाला और बालक को तुरंत इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गए, सदर अस्पताल में बालक के इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
- अधिवताओ ने एसडीएम कोर्ट में घुस एसडीएम से किया दुर्व्यवहार व बॉडीगार्ड को पीटा
- बक्सर के राजपुर से चुनावी बिगुल — एनडीए का दांव, संतोष निराला उम्मीदवार घोषित
वही दूसरा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुदुरगौरा में घटित हुई जहां 22 वर्षीय प्रिंस राज को सोए व्यवस्था में जहरीले सांप ने डंस लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई, घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त युवक खाना खाकर चौकी पर सोया था।
- मामूली विवाद में भाई ने अपने ही भाई की कुल्हाड़ी से मार कर दी हत्या
- प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुला चेहरे व शरीर पर डाला गर्म तेल, पटना रेफ़र
इसी दौरान जहरीले सांप ने डस लिया डसने के वक्त युवक ने पैर को हिलाया लेकिन घरवाले कुछ समझ नहीं सके लगभग 1 घंटे के बाद युवक को छटपटाते हुए लोगों ने देखा जिसके बाद परिजनों को सर्पदंश की शंका हुई, एवं पैर में एक जगह खून का रिसाव भी लोगों के द्वारा देखा गया, जिसके बाद लोग शोर मचाना शुरू किया और झाड़-फूंक का कार्य शुरू हुआ, युवक की स्थिति बिगड़ते देख, लोगों के द्वारा सर्पदंश से पीड़ित युवक को अमंवा के सती माई ले जाया जाने लगा उसी क्रम में युवक की मौत हो गई।
- कैमूर: चोरी की अपाचे बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की छानबीन
- चैनपुर प्रखंड की डीलर चंदा देवी पर 150 क्विंटल राशन गबन का आरोप, SDM ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन