Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लालू यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस महिलाओं कमरे में घुस रही है, बिहार में शराबबंदी के नाम पर यही हो रहा है, 2016 में शराबबंदी का ऐलान करने के बाद नीतीश कुमार मुझसे बात करने आए थे उन्होंने कहा था कि शराबबंदी कर रहे हैं, हमने उनको समझाया था कि इसे लागू करना बेहद मुश्किल है।
बिहार के चारों ओर बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नेपाल में शराब बिकेगी तो हमारे यहां पहुंचेगी ही, हमने पहले ही नीतीश कुमार को कहा था कि शराबबंदी को सही से लागू करने का उपाय सोच लो, लेकिन नीतीश नहीं समझे अब खुलेआम शराब की होम डिलीवरी हो रही है, लोगों की मौत हो रही है, सरकार का हजारों करोड़ो का टैक्स भी गया।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
मीडियाकर्मियों ने लालू प्रसाद से पूछा कि क्या बिहार में शराबबंदी खत्म होनी चाहिए, इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि खत्म करेंगे या नहीं यह नीतीश कुमार जाने, लेकिन हमने तो पहले ही कहा था कि शराबबंदी चलने वाली नहीं है, इसलिए इसे खत्म कर दो बिना सोचे विचारे फैसला ले लिया, फेल हो गया पूरी तरीके से शराबबंदी।
इस दौरान मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी लागू हो रही थी तब जदयू-राजद की सरकार थी, हमने उसी वक्त कहा था कि ताड़ी पर रोक नहीं लगेगी, तब नीतीश कुमार ने कहा था कि हम बाहर से लोगों को बुला रहे हैं, जिससे ताड़ी से नीरा बनेगा और पासी समाज के लोगों को फायदा होगा लेकिन कहां गया नीरा पासी समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
लालू यादव ने कहा कि उन्होंने 2016 में भी शराबबंदी का समर्थन किया था, उन्होंने शराबबंदी का समर्थन किया था लेकिन जहरीली शराब से लोगों को मरवाने का समर्थन नहीं किया था, होम डिलीवरी के लिए समर्थन नहीं किया था, ना महिलाओं को बेइज्जत करने के लिए समर्थन किया था, कौन इसका समर्थन करेगा जो नीतीश करवा रहे हैं।
- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना

