Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Rashtriya Janata Dal’s women’s cell president Nishu Singh of Bhagalpur district was arrested by Jogsar police on Saturday, a warrant was issued against him for the case of attempt to murder in the court, in fact, on 22 April 2018, Deepnagar in Jogsar area, Husband Vajesh, a resident of Kalika Ram Gol Lane, had filed a case of attempt to murder, the husband had alleged that Neeshu had tried to kill him by mixing poison in the porridge he had eaten.
- ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार किया आत्महत्या
- 19 वर्षीय युवती की हत्या कर शव किया दफन, परिजन फरार
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि 20 फरवरी को वाजेश को बेटी ने दलिया खाने को दिया, लेकिन उसने बताया कि मां ने उस में सफेद पाउडर मिला दिया है, वाजेश ने दलिया खाने से इंकार कर दिया भेद खुलने पर नीशू ने चुपके से जहर मिली हुई दलिया को काली पॉलिथीन में डाल कर फेंक दिया।
वाजेश के मुताबिक पत्नी उसे तलाक चाहती है, संपत्ति के लिए केस भी कर रखा है, उनका आरोप है कि वह दूसरी शादी करना चाहती है उनके दो बच्चे हैं, वाजेश के मुताबिक दोनों बच्चों का भविष्य खराब ना हो जाए इसके लिए उसने कई बार पत्नी को समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है, इस कारण निशु उसे रास्ते से हटाना चाहती है इस विवाद को लेकर वाजेश ने कई वरीय पदाधिकारियों के यहां न्याय की गुहार भी लगाई थी।
- श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर किया हमला
- पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 6 युवको को किया गिरफ्तार
2020 में निशु सिंह ने पूर्व राजद सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के सामने राजद की सदस्यता ग्रहण की थी, उन्हें डॉ नितेश कुमार यादव ने राजद में शामिल कराया था, निशू जस्टिस फॉर विक्टिम्स फ्रंट की सचिव के साथ कई महिला संगठन में सक्रिय थी, 2016 में सुल्तानगंज जिला परिषद के चुनाव में उत्तरी क्षेत्र में किस्मत भी आजमा चुकी है।
- दुर्गावती में बस और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, 10 घायल, काशी से गया पितृपक्ष में शामिल होने जा रहे थे यात्री
- सांसद सुधाकर सिंह का बेतुका बयान: दोनों डिप्टी सीएम को कहा ‘ऊंट: नीतीश कुमार को बताया ‘ब्रेन डेड मुख्यमंत्री’