Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

After the arrest of RJD Women’s Cell’s District President Nutan alias Nishu Singh, now RJD has also left, she was found involved in anti-party activities in the state leadership, due to which she was expelled from the post and primary membership for 6 years. Is.
इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर प्रदेश कार्यालय सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने रविवार को जारी किया, दरअसल शनिवार को जोगसर पुलिस ने पति वाजेश की हत्या के प्रयास मामले में नीशू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, नीशू सिंह के ऊपर अपने पति के खाने में सफेद पाउडर मिलाकर मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया गया था।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा
फॉरेंसिक जांच में सफेद पाउडर की पुष्टि सल्फास के रूप में हुई है, बार-बार वह अपनी पहुंच और पैरवी के कारण बच रही थी, उनके खिलाफ कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, इस मामले में पति ने एसएसपी बाबूराम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी, इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

- 10 वर्षीय बच्ची के साथ गंदा काम, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी
- कैमूर: चोरी की अपाचे बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की छानबीन
प्रदेश नेतृत्व को कई बार नीशू सिंह की शिकायत मिली थी इसे लेकर प्रदेश स्तर से मामले की जांच कराई गई, जिसमें निशु के विरुद्ध प्रदेश नेतृत्व को कई सबूत मिले, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा था, जिसके बाद निशु की गिरफ्तारी होते ही पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया।
- रेल पुलिस ने 2 किलोग्राम सोने के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- बस से बच्चो को लेकर विद्यालय जा रहे चालक को अपराधियों ने मार गोली, रेफर
इससे पहले भी राजद नेतृत्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले कई जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई कर चुका है, वही इस संबंध में राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के लिए सबक है, पार्टी के किसी भी प्रकोष्ठ में कोई भी व्यक्ति यदि विरोधी कार्य करेगा तो उस पर ऐसी ही कार्रवाई होगी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के लिए जल्दी पार्टी नेतृत्व को अनुशंसा भेजेगी।
- लाभुकों के साथ धोखाधड़ी मामले में दो जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस रद्द
- 25 अगस्त को सीएम के घेराव को लेकर किसानो ने किया महापंचायत