Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह यूपी से बिहार आ रही शराब की खेप को दुर्गावती पुलिस ने डिङखिली स्थित टोल प्लाजा के समीप से एक डीसीएम ट्रक मे बरामद की है, इसके साथ ही दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक ग्राम कोंथा थाना शिवाजी कॉलोनी जिला रोहतक हरियाणा के निवासी विक्की कुमार तथा खलासी ग्राम आसोदा थाना लाइन पर जिला झझर हरियाणा का निवासी दीपक कुमार बताया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक डीसीएम ट्रक में भारी मात्रा में शराब लोड कर नौबतपुर बॉर्डर होते हुए बिहार की तरफ जाया जा रहा है, सूचना मिलने के बाद पुलिस डिङखिली स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंच गई और उक्त डीसीएम ट्रक के आने का इंतजार करने लगी.
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
थोड़े ही देर में एक ट्रक आती हुई दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक के डाला मे ऊपर से करीब 3 फीट खराब मिट्टी सफेद रंग के बोरा में भरा हुआ था बोरा को हटाने के बाद डाला में अंग्रेजी शराब का कार्टून छुपाकर भरा गया था।पुलिस ने ट्रक समेत शराब को थाने ले आई। बरामद हुए शराब में 750 एमएल की इंपीरियल ब्लू 420 बोतल, 375 एमएल की इंपीरियल ब्लू 1368 बोतल, तथा 180 एमएल की एंपीरियल ब्लू 2640 बोतल शामिल है।
- BJP कार्यालय के बाहर RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, केस दर्ज
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
इस प्रकार कुल 4428 बोतल शराब बरामद की गई है, जिसके बाद शराब सहित डीसीएम ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। इससे संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक डीसीएम ट्रक से 4428 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

