Homeपटनायूपीएससी के छात्र को गोली मारने के मामले में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

यूपीएससी के छात्र को गोली मारने के मामले में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Bihar: पटना के अगम कुंआ पुलिस ने यूपीएससी के छात्र को गोली मारने के मामले में घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी को देर रात गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से लूटे गए मोबाइल, हथियार, गोलियां बरामद की है इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 28 मई को पटना में यूपीएससी की परीक्षा देने आए राहुल कुमार ओझा को अपराधियों ने गोली मार दी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बहादुरपुर के नजदीक एक पान दुकानदार साहिल कुमार को भी गोली मारी गई थी, 17 मई को अगम कुंआ थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के नजदीक ट्रैक्टर चालक मंटू कुमार नौबतपुर निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लगातार हो रहीं घटनाओं के बाद पत्रकार नगर, अगमकुआं और पटना सिटी एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले के खुलासे के लिए छापेमारी अभियान शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

इन सभी कांडों से जुड़े कुख्यात अपराधी शुभम उर्फ नेपाली उर्फ आर्यन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुभम के पास से साहिल कुमार, मंटू कुमार सहित कई लोगों के लूटे गए मोबाइल भी जब्त किए हैं, बताया जा रहा है कि आरोपी पटना सिटी के बेगमपुर का निवासी है इस घटना को अंजाम देने के बाद नाम बदल कर जगह बदल दिया करता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments