Homeचैनपुरयुवक के साथ बदमाशों ने की मारपीट रुपए और मोबाइल छीना थाने...

युवक के साथ बदमाशों ने की मारपीट रुपए और मोबाइल छीना थाने में हुई शिकायत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलिक सराय के निवासी एक युवक के साथ कुछ लोगों के द्वारा दादागिरी जमाते हुए मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है, घायल युवक के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर आरोपितों के विरुद्ध शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम मलिक सराय के निवासी बिट्टू कुमार पिता अजय सिंह के द्वारा बताया गया, खाद एवं अन्य सामान खरीदने के लिए यह अपने घर से चैनपुर बाजार गए थे, खरीदारी के दौरान जब यह सब्जी खरीद रहे थे, तभी बड़ी तकिया के निवासी साहेब खान उर्फ पठान पिता आलमगीर खान एवं दानिश खान पिता स्वर्गीय इदरीश खान के द्वारा मौके पर पहुंचकर गाली गलौज किया जाने लगा, उनके साथ दो अन्य और व्यक्ति थे जिन्हें यह नहीं पहचान सके।

चारों मिलकर अलप्पड थप्पड़ करते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान साहेब खान के द्वारा उनके जेब से कुल 48 सौ रुपए निकाल लिया गया, मारपीट के क्रम में जब यह सड़क पर गिरे उस दौरान सैमसंग कंपनी का छोटा मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 97 98 55 75 97 था उसे दानिश खान के द्वारा ले लिया गया और गाली देते हुए कहा गया कि अगर थाने में गए तो जान से मार देंगे इसके बाद यह थाने पहुंचकर शिकायत किए हैं।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मलिक सराय के एक युवक के द्वारा मारपीट कर मोबाइल व पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है, मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

NDA के बिहार बंद पर प्रशांत किशोर ने जमकर साधा निशाना

Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गुरुवार को बिहार बदलाव यात्रा के दौरान अरवल पहुंचे, जंहा उन्होंने कुर्था विधानसभा क्षेत्र के किंजर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। वही जनसभा को संबोधित के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने NDA के बिहार बंद को बेअसर बताते हुए NDA नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा की जनता भाजपा के बंद के साथ नहीं है। इसका कोई असर नहीं हुआ है। आज अरवल की जनसभा में उमड़ी भीड़ यही बता रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइससे पूर्व भी महागठबंधन ने बिहार बंद किया था। किन्तु उस दिन भी जन सुराज की दो-दो जनसभा हुई थी जिसमें करीब 20 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे। आगे निशाना साधते हुए कहा कि बिहार बंद के दौरान कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। गाड़ियां रोकी गई हैं। यही NDA नेताओं का चरित्र है। इनकी नेतागीरी का यही तरीका है। किन्तु बिहार के लोगों को अब विकल्प मिल गया है। मोदी के डर से लालू एवं लालू के डर से मोदी को वोट देने जैसी कोई बात नहीं है। जनता इस बार बदलाव चाहती है। लालू-नीतीश और मोदी से छुटकारा चाहती है।

साथ ही उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव के द्वारा सीएम नीतीश को नैतिक भ्रष्टाचार का पितामह बताए जाने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा की तेजस्वी यादव जब भ्रष्टाचार और सुशासन की बात करते हैं तो ऐसा लगता है, जैसे शेर शाकाहारी होने की बात कर रहा हो। यह लोग खुद भ्रष्टाचार के प्रतीक रहे हैं। आज भी इनका चरित्र नहीं बदला है। वापस सत्ता में आए, तब भी फिर से लूटमार और अपहरण-भ्रष्टाचार करेंगे। उन्होंने सीएम नीतीश के डीएनए को लेकर तेजस्वी द्वारा पीएम पर किए गए तंज पर कहा कि डेढ़ साल पहले तक तेजस्वी यादव को भी नीतीश कुमार में विकास पुरुष दिखता था। अब नीतीश कुमार अगर उनको अगर फिर से डिप्टी सीएम बना दें तो वो फिर उनके गुण गाने लगेंगे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments