Homeचैनपुरयुवक के साथ बदमाशों ने की मारपीट रुपए और मोबाइल छीना थाने...

युवक के साथ बदमाशों ने की मारपीट रुपए और मोबाइल छीना थाने में हुई शिकायत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलिक सराय के निवासी एक युवक के साथ कुछ लोगों के द्वारा दादागिरी जमाते हुए मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीन लेने का मामला सामने आया है, घायल युवक के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर आरोपितों के विरुद्ध शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम मलिक सराय के निवासी बिट्टू कुमार पिता अजय सिंह के द्वारा बताया गया, खाद एवं अन्य सामान खरीदने के लिए यह अपने घर से चैनपुर बाजार गए थे, खरीदारी के दौरान जब यह सब्जी खरीद रहे थे, तभी बड़ी तकिया के निवासी साहेब खान उर्फ पठान पिता आलमगीर खान एवं दानिश खान पिता स्वर्गीय इदरीश खान के द्वारा मौके पर पहुंचकर गाली गलौज किया जाने लगा, उनके साथ दो अन्य और व्यक्ति थे जिन्हें यह नहीं पहचान सके।

चारों मिलकर अलप्पड थप्पड़ करते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान साहेब खान के द्वारा उनके जेब से कुल 48 सौ रुपए निकाल लिया गया, मारपीट के क्रम में जब यह सड़क पर गिरे उस दौरान सैमसंग कंपनी का छोटा मोबाइल जिसका मोबाइल नंबर 97 98 55 75 97 था उसे दानिश खान के द्वारा ले लिया गया और गाली देते हुए कहा गया कि अगर थाने में गए तो जान से मार देंगे इसके बाद यह थाने पहुंचकर शिकायत किए हैं।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मलिक सराय के एक युवक के द्वारा मारपीट कर मोबाइल व पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है, मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

सगाई के लिए जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, पत्नी-पुत्री सहित 13 लोग जख्मी

Bihar: अरवल, पटना-औरंगाबाद NH-139 पर बनिया विगहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक एवं आटो की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि वही 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे है, जो सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस सड़क हादसे में लड़की के पिता सतेंद्र साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जनकारी के अनुसार परासी थाना क्षेत्र के मसूदा गांव से आटो पर सवार होकर परिवार के 14 सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। किंजर सूर्य मंदिर में सतेंद्र साव की पुत्री सिंपल कुमारी की सगाई थी। गांव का ही चालक दिव्यांग रणधीर कुमार आटो चला रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसगाई की खुशी में सभी महिलाएं शादी के गीत गाते हुए आटो पर जा रही थी, वही जैसे ही ऑटो बनिया विगहा गांव के पास पंहुचा की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें लड़की के पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शेष 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर ग्रामीण एवं डायल 112 की पुलिस टीम घटनासथल पर पहुंची एवं सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से 8 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घायलों में मसूदा गांव की लड़की सिंपल कुमारी, उसकी मां कांति देवी, समेत गुड़िया देवी, कोमल कुमारी, सोनमती देवी, आशीष कुमार, रणधीर कुमार , चालक रणधीर कुमार के अलावा औरंगाबाद जिले के रफीगंज निवासी अशोक साव, रेशम कुमारी , रीता देवी शामिल हैं। 

दरसल सगाई समारोह पालीगंज थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी पप्पू साव के पुत्र पिंटू के साथ संपन्न कराया जाना था। पूरी तैयारी के साथ किंजर सूर्य मंदिर वर पक्ष के लोग भी पहुंच चुके थे। वही घटना की सूचना के बाद एसडीओ ओमप्रकाश, डीएसपी कृतिकमल, परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति, सदर थाना अध्यक्ष अली साबरी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पहुंच घटना का जायजा लिया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वह खलासी है, जो गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद काफी देर तक NH पर आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने हंगामा व प्रदर्शन भी किया।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments