Homeसारणमौत के 5 साल बाद घर वापस लौटा लड़का, 6 साल की...

मौत के 5 साल बाद घर वापस लौटा लड़का, 6 साल की उम्र में सांप के काटने से हुई थी मौत

Bihar: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत फेनहरा गांव में मंगलवार को मौत के 5 साल बाद एक लड़का के वापस घर लौटने की खबर सुनते ही आसपास के लोग गांव पहुंच गए, 6 साल की उम्र में लड़के को सांप ने काटा था जिसके बाद घरवालों ने उसे केले के तने में बांधकर नदी में बहा दिया था लड़के के मां का दावा है कि उसी का बेटा है उसके शरीर पर भी उसी जगह निशान है जो उसके के बेटे थे। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”63″ order=”desc”]

वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महिला बेटे के मोह में अंधविश्वास प्रेमवश ऐसा कह रही हैं ग्रामीणों के मुताबिक गांव के हरेंद्र महतो के 6 साल के बेटे कृष्णा की मौत हो गई थी उसके शव को भलुआ नदी में प्रवाहित कर दिया गया था बच्चे की मां सुनीता देवी के मुताबिक बेटा इसुआपुर में भटक रहा था जिसे सुनीता देवी के संबंधियों ने देख कर सूचित किया इसके बाद फेनहरा से कुछ लोग वहां पहुंचे और बच्चे को लेकर आए हैं, बच्चे की उम्र 11 साल है और वह मानसिक रूप से कमजोर है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]

सुनीता देवी के पति असम में रहकर नौकरी करते हैं और उन्हें एक बेटा और बेटी पहले से ही है सुनीता देवी ने बताया कि उसने शव को प्रवाहित करने के दो माह बाद सपना देखा था कि उसका बेटा जीवित हो गया है तब से वह अपने बेटे को ढूंढ रही थी उनका दावा है कि उनके बेटे के चेहरे पर मसा था और इसके भी है उनके पुत्र के दाढ़ी के नीचे कटे का निशान था वह निशान इस बच्चे के भी है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]

वही फिजिशियन का कहना है कि वह लड़का महिला का बेटा है या नहीं इसका पता केवल DNA टेस्ट से हो सकता है, लेकिन यह प्रक्रिया काफी लंबी है कटे-फटे या किसी अन्य निशान से किसी को बेटा मानना सही नहीं है हर सांप जहरीला नहीं होता सांप के काटने से बेहोशी और शॉक होने की घटनाएं होती है और कभी-कभी इंसान की धड़कन रुक जाती है ऐसा लगता है कि वह मर गया तब कुछ देर बाद चेतना में आ जाता है अगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित नहीं किया था घर वालों ने भी इंतजार करने की जगह पानी में बहा दिया तो ऐसी घटना सामने आ सकती है हालांकि ऐसा कम ही होता है। ‌

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments