Bihar: कैमूर जिले में प्रशासन की सक्रियता के बावजूद कारोबारी शराब की खेप बिहार पहुंचाने का प्रयास में लगातार जूटे हुए हैं, वहीं पुलिस की सक्रियता से कारोबारी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गयी, जिसमें प्लाई लदी थी। उसी के बीच में 377 पेटी शराब छुपाकर रखा गया था। ट्रक राजस्थान से शराब लादकर पटना जा रहा थी, इसके चालक को पुलिस ने दबोच लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पेटियों में कुल 17016 बोतल अंग्रेजी शराब थी, जिसकी कुल मात्रा 3268 लीटर बताई गई है। इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की शराब कारोबारी पंचायत चुनाव में शराब खपाने के लिए बड़ी खेप लाने का प्रयास कर रहे हैं, इसको लेकर पुलिस सक्रिय है, कैमूर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर समेकित चेकपोस्ट पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है।
- पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, पोती ने ही प्रेमी संग मिल किया था हत्या
- अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार के 3 लोगो को मारी गोली, 1 की मौत
शुक्रवार की देर शाम एंटी लिकर टास्क फोर्स के राजीव कुमार यादव व मद्य निषेध विभाग के देवव्रत कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर जांच में बड़ी कामयाबी मिली, यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक UA06 H 3965 को रोका गया, जिसपर प्लाई की लकड़ी लदी थी, संदेह के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 377 पेटियों में 17016 बोतल शराब छिपाकर रखी गयी थी।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
जिसकी कुल मात्रा 3268 लीटर है, ट्रक चालक गोपाल सिंह जाखड़ पिता श्याम लाल जाखड़ निवासी वार्ड नम्बर 5 तेहदौता रामगढ़ नाड़ा चारणवास थाना खाटू श्याम जी,जिला सीकर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चालक ने बताया की वह राजस्थान से शराब लेकर पटना जा रहा था, गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।