Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वारदात के वक्त रा गोविंद तिवारी के घर में केवल उनकी पत्नी थी चोरी का आभास होते देख उनकी पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक चोर सब सामान लेकर निकल गए इनके घर से चोर जेवर, आभूषण सहित नगदी मिलाकर 70 हजार से अधिक की चोरी की बात बताई जा रही है, घटना के सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने वारदात की दोनों जगह पर जांच की लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका चोरी की घटना की प्राथमिकी मोहनिया थाने में दर्ज कराई गई है।
वही रामगढ़ बड़ौरा पथ में सिंचाई विभाग के आइबी के पास एक सेठ के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया उक्त युवक की पहचान गोड़सरा गांव के हंसलाल यादव के पुत्र दिलीप यादव के रूप में हुई है, वो अभी घर में से चांदी की पयजनी को ही निकाला था तभी पकड़ा गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वही गिरफ्तार दिलीप यादव की निशानदेही पर नुआंव से सच्चिदानंद उर्फ बब्बन को भी गिरफ्तार किया है जिसके यहां से पिछले महीने ब्लाक परिसर के बीआरसी भवन से चोरी हुआ प्रिंटर, समर्सिबल व स्टार्टर बरामद हुआ है गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया गया।