Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस शराब को बरामद करते हुए ट्रक को जब्त कर थाने ले आई और जब थाने में ट्रक के सघन जांच की गई तो ट्रक में 200 कार्टून शराब के साथ 530 खुली शराब की बोतल पाई गई है शराब की गिनती के दौरान मैकडॉउल कंपनी की 275ml की कुल चौबीस सौ बोतल शराब बरामद हुई है वही 750ml की कुल 1700 बोतल बरामद की गई है, पुलिस ने ट्रक के साथ चालक आंसू खां, पिता जुम्मा खाँ, ग्राम पिसावन, गुठदिया थाना, किशनगढ़ बॉस जिला अलवर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल और 1400 नगद भी बरामद किया है।
इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शराब को जब्त करते हुए तस्कर का मेडिकल जांच करवाकर भभुआ जेल भेज दिया गया है शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन काफी सख्त है और शराब तस्करी करने वालों के ऊपर प्रशासन की नजर बनी हुई है।