Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरियारपुर ओपी
मृतक की पहचान बाजी राउत गांव के ही अशोक पंडित व संत कुमार पंडित के रूप में की गई है, पुलिस के अनुसार मृतक अंतिम संस्कार बरियारपुर पुलिस की मौजूदगी में कराया गया हालांकि इस मामले में fir दर्ज नहीं हो सकी है पुलिस अनुसार पूछताछ में परिजनों ने अशोक पंडित व संत कुमार पंडित की मौत बीमारी से होने की बात कही वही जिले की पुलिस अधीक्षक ने बताया की छानबीन की जा रही है इस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतकों के परिवार वालों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है फिलहाल परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है वही कमेटी के सदस्यों की तलाश की जा रही है कमेटी ने मृतक के परिजनों से केस दर्ज करने से मना किया है। मृतक के परिवार वालों का कहना है की वह समाज की कमेटी ने केश दर्ज करने और पोस्टमार्टम करने से माना किया है अन्यथा केस दर्ज करने के लिए तैयार हैं फिलहाल कमेटी के सभी सदस्य प्रधान समेत गांव से फरार है पुलिस कमेटी के सदस्यों को पकड़ने के लिए घरों पर दबिश कर रही है।
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
- साइबर ठगो ने किसान को लोन दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार, एक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मृतक जिस वर्ग से थे उसके लोगों ने एक कमेटी बना रखी है वही मृतक अशोक पंडित की मौत के बाद कमेटी के सदस्य गांव में जुटे थे जिसकी बात कई घंटों तक बैठक चली थी इसके बाद मामले में शिकायत नहीं करने का फैसला लिया गया था वही इस मामले में कमेटी के सदस्य के दो फाड़ हो गए हैं एक पक्ष केश करने के पक्ष में था तो दूसरा मृतकों की गरीबी का हवाला देकर मामले की वकालत कर रहा था, इस मामले में परिजन कमेटी की बात मानकर अशोक पंडित के शव का दाह संस्कार कर दिया, वही पुलिस ने दो दर्जन से अधिक ताड़ी दुकानों और कई भाठ्ठियों को भी नष्ट किया है।