Homeबिहारमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पांच राज्यों में चुनाव के बाद बिहार...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पांच राज्यों में चुनाव के बाद बिहार में जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है

Bihar: जातीय जनगणना में हो रही देरी पर लगातार विपक्ष मुख्यमंत्री पर दबाव बना रहे हैं, इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार कार्यक्रम के बाद ऐलान किया है कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The opposition is constantly pressurizing the Chief Minister on the delay in the caste census, this time Chief Minister Kumar has announced after the Janata Darbar program that there is every possibility of the caste census being held after the elections of five states.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार से इतर बिहार सरकार ने अपना निर्णय ले लिया है, बिहार सरकार अपने खर्च पर जातिगत जनगणना कराएगी, इसको लेकर सीएम नीतीश विपक्ष के साथ मिलकर तैयारी कर रहे हैं, मुख्यमंत्री इसको लेकर सर्वदलीय बैठक भी करने वाले हैं।

Apart from the central government, the Bihar government has taken its decision regarding the caste census, the Bihar government will conduct the caste census at its own expense, CM Nitish is preparing together with the opposition for this, the Chief Minister is also going to hold an all-party meeting regarding this.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार कार्यक्रम के बाद ऐलान किया कि पांच राज्यों में चुनाव के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है हम लोग एक मत में है निश्चित रूप से राज्य सरकार यह करना चाहती है हमने इस को लेकर पूरी रणनीति बनाई है।

Chief Minister Nitish Kumar announced after the Janata Darbar program that after the elections in five states, there is every possibility of a caste census, we are in one vote, of course, the state government wants to do this, we have made a complete strategy for this.

अगर एक बार जातिगत जनगणना हो जाएगी तो विकास कार्य करने में आसानी होगी, बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से जनगणना कराएगी, किसी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी तमाम सियासी पार्टियों की सहमति हो गई है पहले की कोरोना की वजह से रुका हुआ था, अभी यूपी के चुनाव की वजह से रोका गया है, चुनाव के बाद इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

Once the caste census is done, it will be easy to do development work, Bihar government will conduct the census in a transparent manner, no mistake will be made, all the political parties have agreed, earlier it was stalled due to Corona, now UP This work will be taken forward after the election.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments