Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- बिहार को समस्तीपुर जिले का लाल सिखाएगा कैथी लिपि
- तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 5 स्कूली बच्चियों को कुचला, 2 की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ शशि भूषण सिंह मामले की छानबीन कर रहे हैं, वही इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
- पूर्व मुखिया रामायण राय के पुण्यतिथि पर रोहतास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
- शादी से इंकार करने पर युवती को छत से फेंक हत्या, प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के अनुसार शिवपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह अपनी सास कमलावती देवी के साथ चुनाव प्रचार में बरूना गांव जा रही थी, प्रत्याशी के अनुसार बरूना गांव में घुसते ही उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गई जिसके बाद वह गाड़ी से निकलकर एक घर में घुस गई और उनके साथ प्रचार में आए सभी लोग इधर-उधर भाग कर छिप गए थोड़ी देर बाद समर्थक भी जुट गए वही दोनों पक्षों की ओर से 100 राउंड की गोलियां चलने की बात बताई जा रही है।
घटना के बाद से गांव में तनाव कायम है, पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है हालांकि अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ग्रामीणों के अनुसार कोई प्रचार वाहन से तेज साउंड में लाउडस्पीकर बजाना बता रहा है तो कोई गाड़ी के सामने से बाइक नहीं हटाना बता रहा है वहीं पुलिस घटना का कारण पूर्व का विवाद बता रही है।
- उधार के पैसे के लेनदेन को लेकर काट दी महिला की नाक
- अररिया में पहचान छुपाकर रह रहे बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोली चलने की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को थाने ले आई है, जिस पर गोलियों के निशान मौजूद है, इस संबंध में गाड़ी में मौजूद अमित सिंह की माता कमलावती देवी ने थाने में आवेदन देकर पूर्व मुखिया मदन सिंह यादव और बरुना निवासी कामेश्वर राय समेत 18 लोगों को आरोपित बनाया है, वही पुलिस के द्वारा बरुना गांव में कैम्प किया गया है और बारी-बारी से हर घर की तलाशी ली जा रही है।