Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए महलगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर झा ने बताया कि आरोपित का नाम तालिबान है, अन्य आरोपितों में मुखिया शाहिद आलम के अलावा मंजर, तालिबान, हसीब, राशिद, आलम, मोजीब, रब्बान, सुफियान, ताजुद्दीन शामिल है, दर्ज केस के अनुसार 20 जनवरी की रात एक विवाहित अपने घर में अकेली सोई थी, देर रात पेशाब के लिए घर से बाहर निकली, इसी बीच पड़ोसी मुसब्बिर नामक आरोपी बुरी नियत से उनके घर में घुस गया, इसी बीच महिला के ससुर ने मुसब्बिर को देख लिया और बाहर से दरवाजा बंद कर शोर मचा लगे, शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए दरवाजा खोला गया लेकिन मुसब्बिर लोगों को चकमा देकर भाग निकला।
- नाबालिग को भगा ले जाने के मामले मे युवक गिरफ्तार
- मारपीट कर जमीन के कागजात व पैसे छीन लेने के मामले में दर्ज हुई FIR
अगले दिन 21 जनवरी को मुखिया के तुगलकी फरमान पर पीड़ित के दरवाजे पर पंचायत बुलाई गई जिसमें पीड़ित को भी बुलाया गया, भरी सभा में महिला को जलील करने के नियत से मुखिया अश्लील बातें पूछते हुए महिला को बांध का लटकाने का आदेश दिया, आदेश मिलते ही मंजर, तालिबान आदि ने मिलकर घर के बल्ली से खींचकर बांध दिया जिससे महिला ने लज्जा भंग होने की बात कही।
- जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सीएम नीतीश को राजनीति से ले लेना चाहिए संन्यास
- मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी शादी
आरोपितों ने भीड़ के बीच गाली गलौज करते हुए महिला को फांसी पर लटकाने की बात कर रहे थे, महिला के साथ आरोपितों ने बांस की छड़ी से मारपीट भी की, महिला इस बीच महिला चीखती और चिल्लाती रही लेकिन आरोपितों को तनिक भी दया नहीं आई, महिला के दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तालिबान गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, साथ ही मुखिया के कारनामे की चर्चा हर जगह हो रही है।