Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए महलगांव के प्रभारी थानाध्यक्ष किशोर झा ने बताया कि आरोपित का नाम तालिबान है, अन्य आरोपितों में मुखिया शाहिद आलम के अलावा मंजर, तालिबान, हसीब, राशिद, आलम, मोजीब, रब्बान, सुफियान, ताजुद्दीन शामिल है, दर्ज केस के अनुसार 20 जनवरी की रात एक विवाहित अपने घर में अकेली सोई थी, देर रात पेशाब के लिए घर से बाहर निकली, इसी बीच पड़ोसी मुसब्बिर नामक आरोपी बुरी नियत से उनके घर में घुस गया, इसी बीच महिला के ससुर ने मुसब्बिर को देख लिया और बाहर से दरवाजा बंद कर शोर मचा लगे, शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए दरवाजा खोला गया लेकिन मुसब्बिर लोगों को चकमा देकर भाग निकला।
- आपसी रंजिश में पति-पत्नी से मारपीट, दोनों घायल; चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
- प्रेम प्रसंग में मानसिक तनाव के कारण एएनएम ने की आत्महत्या परिजनों का आरोप प्रेमी युवक गिरफ्तार
अगले दिन 21 जनवरी को मुखिया के तुगलकी फरमान पर पीड़ित के दरवाजे पर पंचायत बुलाई गई जिसमें पीड़ित को भी बुलाया गया, भरी सभा में महिला को जलील करने के नियत से मुखिया अश्लील बातें पूछते हुए महिला को बांध का लटकाने का आदेश दिया, आदेश मिलते ही मंजर, तालिबान आदि ने मिलकर घर के बल्ली से खींचकर बांध दिया जिससे महिला ने लज्जा भंग होने की बात कही।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
आरोपितों ने भीड़ के बीच गाली गलौज करते हुए महिला को फांसी पर लटकाने की बात कर रहे थे, महिला के साथ आरोपितों ने बांस की छड़ी से मारपीट भी की, महिला इस बीच महिला चीखती और चिल्लाती रही लेकिन आरोपितों को तनिक भी दया नहीं आई, महिला के दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तालिबान गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, साथ ही मुखिया के कारनामे की चर्चा हर जगह हो रही है।
- सरकारी दफ्तर से अहम दस्तावेज चोरी करने के आरोप में पूर्व मुखिया गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
- दिल दहला देने वाली हत्या: 45 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी

