Sunday, April 6, 2025
Homeखगड़ियामायके से पत्नी वापस नहीं आई तो पड़ोस के दो लोगों को...

मायके से पत्नी वापस नहीं आई तो पड़ोस के दो लोगों को पति ने माना जिम्मेवार मारी गोली

Bihar: खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमहरचक्की गांव में गोली लगने से 2 सगे के भाई घायल हो गए, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है, घायलों की पहचान कुम्हरचक्की निवासी रूपन यादव पुत्र विकास कुमार और पुत्र नवाब यादव के रूप में हुई है, वही गोली मारने का आरोप उसी गांव के बीसो यादव के पुत्र राजेश यादव और उसके भाई अरविंद यादव पर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सदर अस्पताल में इलाज
सदर अस्पताल में इलाज

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 4 माह पूर्व राजेश यादव की पत्नी अपने पति कि शराब पीने की आदत तंग आकर अपने मायके बंगाल चली गई थी, जिसको लेकर महिला का देवर और पति अपने पड़ोसी घायल नवाब यादव और विकास यादव को जिम्मेवार मानता था, गांव वालों की माने तो इस मामले में कई बार गांव में पंचायती भी हुई थी बावजूद शुक्रवार को यह घटना घटित हुई।

मकर संक्रांति में राजेश यादव अपनी पत्नी को लाने बंगाल गया था जहां शराब के नशे में पत्नी से झगड़े के दौरान ससुराल पक्षों ने उसके साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद राजेश यादव की पत्नी अपने मायके से पति के साथ नहीं आई इसी बात से नाराज होकर उसके भाई अरविंद यादव ने विकास यादव और नवाब यादव को गोली मार दी, गोली दोनों भाइयों के हाथ में लगी है, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments