Homeगयामहिला ने दिया अजीबोगरीब शक्ल में 2 बच्ची को जन्म, एक की...

महिला ने दिया अजीबोगरीब शक्ल में 2 बच्ची को जन्म, एक की मौत

Bihar: गया जिले के कोंच प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तरण गांव में रविवार को एक महिला ने अजीबोगरीब शक्ल के 2 बच्चों को जन्म दिया बच्चियों के जन्म के बाद उसे देख कर स्वजन और चिकित्सक हैरान है प्रसव कुछ घंटे बाद एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्ची जीवित है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है की महिला पटना जिले की दुल्हन बाजार की रहने वाली हे जो अपने बहन के घर गया के कोंच प्रखंड अंतर्गत उत्तरण गांव में इलाज के लिए आयी थी इस दौरान उसने दो बच्चियों को जन्म दिया, अजीब शक्ल की बच्चियों के जन्म की जानकारी मिलते ही आसपास लोगों के भीड़ जुट गई।

दरअसल ग्राम पहरा बाली की रहने वाली युवती सुषमा देवी अपने बहन के घर सुनील चौधरी के यहाँ इलाज के लिए आई हुई थी पेट में अचानक दर्द हुआ जिसके बाद पंचानपुर स्थित डॉ विप्पलव कुमार के क्लीनिक में शनिवार को भर्ती कराया गया जहां उसने दो अजीब शक्ल के जुड़वा बच्ची को जन्म दिया दोनों बच्चे का दांत निकला हुआ था और नाक का सिर्फ नक्शा बना हुआ था। ‌

इस संबंध में सुनील चौधरी ने बताया कि उनकी साली दुल्हन बाजार की रहने वाली है ससुराल पहरा बाली में भोला चौधरी के साथ दो साल पूर्व हुआ था, जिसमें एक साल पूर्व भी एक बच्चे को जन्म दी थी जिसमें वह बच्चा भी कुछ दिन के बाद मृत हो गया था, इस बार भी दो जुडवां बच्चे जन्म दिया जो अजीबोगरीब है जिसमें एक बच्ची की कुछ देर के बाद ही मौत हो गयी लेकिन दूसरा अभी जीवित है, बताया जा रहा है कि युवती का सामान्य प्रसव भी हुआ है और साढे सात माह में ही बच्चे ने जन्म ले लिया, कुपोषण का शिकार होने कारण ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं दोनों ही लड़की है एक की मौत हो चुकी है और दूसरी जीवित है। ‌

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments