Homeमधुबनीमहिला के साथ जबरदस्ती का प्रयास युवक को पड़ा महंगा

महिला के साथ जबरदस्ती का प्रयास युवक को पड़ा महंगा

Forced attempt with woman cost the young man dear

Jhanjharpur ADJ Avinash Kumar I of Madhubani district has once again given a unique verdict, this time he has granted bail to the accused youth, who has been in jail since April 19 in the attempted rape case of a woman lodged in the Laukaha police station, on the condition that he should be 6 For a month, the clothes of all the women of the village will have to be given free of cost by washing and ironing.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अदालत

महिला के साथ जबरदस्ती का प्रयास युवक को पड़ा महंगा

Bihar: मधुबनी जिले के झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार प्रथम ने एक बार फिर अनोखा फैसला सुनाया है, इस बार उन्होंने लौकहा थाना में दर्ज महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में 19 अप्रैल से जेल में बंद आरोपित युवक को इसी शर्त पर जमानत दी है की उसे 6 माह तक गांव की सभी महिलाओं के कपड़े मुफ्त में धोकर व इस्त्री करके देने पड़ेंगे।

जानकारी के अनुसार युवक दुष्कर्म के प्रयास मामले में 19 अप्रैल से जेल में बंद था, लौकहा थाना में दर्ज कांड संख्या 130/2021 में लौकहा स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला ने मझौरा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक ललन साफी पर घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

वही उसकी जमानत अर्जी जब एडीजे कोर्ट में पहुंची तो मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद युवक की उम्र और पूर्व के बेदाग अपराधिक इतिहास को देखते हुए उसे जमानत पर रहा करने का आदेश दिया गया, जमानत के लिए एडीजे कोर्ट ने 10-10 हजार दो मुचलकों के साथ वादिनी सहित पूरे गांव की महिलाओं का 6 माह तक मुफ्त कपड़ा साफ कर उन पर इस्त्री कर देने की शर्त रखी है।

बताते चलें की झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार प्रथम लगातार अपने अनोखे फैसले कारण चर्चा में बने हुए हैं वही महिला के साथ जबरदस्ती का प्रयास करना युवक को काफी भारी पड़ गया है, कहा गया कि कोर्ट के आदेश की जानकारी स्थानीय मुखिया एवं सरपंच को भी दी जाएगी, ताकि जमानत की शर्त का आरोपित ठीक से पालन कर रहा है या नहीं, इसकी जानकारी कोर्ट को मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments