Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल करहरिया गांव में मुख्य सड़क पर जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा वर्ष 2003 से ही संचालित है, यहां करीब दो दर्जन बच्चों को कुरान शरीफ की शिक्षा सिंहपुर गांव के मौलाना शोएब आलम के द्वारा दी जाती है, शनिवार की दोपहर पुलिस के द्वारा छापेमारी कर मदरसा से कट्टा व कारतूस के बरामद होने के बाद से क्षेत्र में हर कोई अचंभित है, कोई इस घटना को सोची समझी साजिश बता रहा है, तो कोई फसाने की साजिश का रहा है, फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले के जांच पड़ताल की जा रही है।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए


वही मदरसा के संचालक मोहम्मद फजीरुद्दीन ने बताया की मदरसा 18 वर्ष पुराना है, यहां दर्जनों बच्चों को कुरान शरीफ की शिक्षा दी जाती है, कुछ बालू कारोबारियों के द्वारा उन्हें फंसाने का प्रयास करते हुए मवेशी के चारा बोरी के नीचे कट्टा व कारतूस रखकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
मदरसा संचालक द्वारा यह भी कहा गया की वे महादेव इंनक्लेव बालू कंपनी से जुड़े होने के कारण करहरिया घाट से चोरी छुपे बालू उठाव करने वाले माफियाओं की जानकारी पुलिस को अक्सर दिया करते थे, जिस कारण बालू माफियाओं के द्वारा उन्हें साजिश के तहत फंसाने की मंशा से यह काम किया गया है।
- दवा करा घर लौट रही महिला की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- संदिग्ध स्थिति में दंपति की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
वही संबंध में बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया की किसी व्यक्ति द्वारा सूचना के आधार पर मदरसा से हथियार बरामद किया गया है, पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर रही है, वहां आने जाने वालों का भी पता किया जा रहा है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- शराब पीने से रोकने पर शराबियो ने युवक की कर दी हत्या
- पुलिस ने एक दक्षिण कोरिया नागरिक को किया गिरफ्तार, भारतीय आधार कार्ड बरामद

