Bihar: कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी प्रखंड अंतर्गत मंगलवार पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण होने वाले कुल 10 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं सासाराम-भभुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, प्रखंड क्षेत्र अधौरा एवं चैनपुर में कुल 13 सड़कों का निर्माण किया जाना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए सांसद छेदी पासवान के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अधौरा में 10 सड़कों का निर्माण किया जाना है जबकि चैनपुर प्रखंड में 3 सड़कों का निर्माण कराया जाना है, इन सड़कों के निर्माण पर कुल 85 करोड़ 98 लाख की लागत आएगी जिसके तहत कुल 160 किलोमीटर सड़क प्रखंडों में बनाई जानी है, इन सड़को में 90 किलोमीटर सड़क प्रमंडल के क्षेत्र में आता है इस पर जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाएगा अकबरपुर अधौरा पथ का निर्माण बहुत जल्दी कराया जाएगा।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
केंद्र सरकार के द्वारा अधौरा प्रखंड में बिजली सड़क और संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें अधौरा प्रखंड में बिजली की समस्या दूर करने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा हरी झंडी दे दी गई है, अधौरा में बिजली प्लांट लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा एक अरब 44 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, ताकि प्रखंड के सभी 108 गांवों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके, वही मौके पर मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बताया प्रखंड में नेटवर्क की काफी समस्या है जिसे दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं बहुत जल्द सिकरवार गांव में जियो का टावर बैठाया जाएगा जिसे लेकर मंत्रालय से लगातार संपर्क किया जा रहा है, इसके साथ ही अधौरा प्रखंड मुख्यालय में एक उच्च शिक्षण संस्थान भी शीघ्र ही खुलवाया जाना है।
- विभिन्न मामले में चैनपुर पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- भारी समर्थकों के भीड़ के बीच पैक्स अध्यक्षों ने किया अपना नामांकन
वहीं मंत्री और सांसद के आने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई, ग्राम टेकनियां की बुजुर्ग महिला बागेश्वरी कुंवर ने मंत्री एवं सांसद के पास अपनी गुहार लगाते हुए कहा कि जंगल से महुआ और पियार खाकर जीवन यापन करते थे, लेकिन वर्तमान में इस पर रोक लगा दी गई है जिससे वनवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, महिला की शिकायत पर सांसद के द्वारा मामले को सदन उठाने की बात कही गई, वहीं ग्रामीणों ने यह भी शिकायत किया कि प्रखंड अंतर्गत मिट्टी और मोरम डालकर बनाए जाने वाला पथ बहुत जल्दी उखड़ कर समाप्त हो जा रहा है इस तरह की कई शिकायतें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा की गई, मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान, प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, हीरा यादव, थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा, सीओ अंजनी कुमार सिन्हा सहित स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।