Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महिलाओं का आरोप है की आरोपी को पकड़ने आई पुलिस के सामने ही गिरधारी साहनी की हत्या कर दी गई जिसके बाद रात में ही महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, इसके बाद पुलिस टीम वहां से भाग गई बाद में महिला पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को लेकर गई जहां शनिवार की सुबह सरोजा देवी सीताराम सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
- पुलिस ने 190 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवती समेत 3 घायल, इलाज जारी
दरअसल तरियानी थाने के छितौनी वार्ड नंबर तीन निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ साहनी के पुत्र गिरधारी साहनी का उसके पट्टीदार कलेवर सहनी के पुत्र रोहित सहनी से भूमि विवाद चल रहा था, रोहित दुष्कर्म के एक मामले में भी आरोपित है, पुलिस उसकी तलाशी के लिए छापेमारी कर रही थी जबकि वह फरार चल रहा था, इसी क्रम में वह शुक्रवार की रात वह अपने घर पहुंचा था।
इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पहुंच गई रोहित को लगा की गिरधारी साहनी द्वारा पुलिस को सूचित किया गया है, इससे नाराज रोहित सहनी ने गिरधारी सहनी को खदेड़ना शुरू कर दिया जबकि पुलिस की टीम भी पीछे-पीछे दौड़ी, इसी बीच रोहित सहनी ने लाठी डंडो से पीट कर गिरधारी साहनी की जान ले ली हालांकि पुलिस ने हत्यारोपित को पकड़ लिया है।
- भागकर शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या
- सनकी युवक ने भाई के बहू की कुदाल से काटकर कर दी हत्या
इस घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में हत्या का आरोप लगाकर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस की गश्ती दल वहां से लौट गई और 1 घंटे बाद फिर महिला पुलिस टीम के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
दरअसल भूमि को लेकर गिरधारी और रोहित की दुश्मनी लगभग 10 साल पुरानी है, 10 साल पूर्व भी गिरधारी सहनी के भाई बालेश्वर सहनी को जिंदा जला दिया गया था, ग्रामीण कहते हैं की बालेश्वर सहनी सोनी को पराली की ताल में बांधकर आग लगाकर हत्या कर दी थी, वही स्वजनों के अनुसार इस हत्या को रोहित साहनी ने ही अंजाम दिया था हालांकि मामले का ठीकरा दूसरे पर फोड़ दिया गया था।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
इसके अलावा उसकी खिलाफ दुष्कर्म के मामले थाने में दर्ज है यही नहीं उसके गांव की एक व्यक्ति की बेहरहमी से पिटाई कर उसका हाथ भी तोड़ दिया था इसके अलावा रोहित ने पूरे गांव में आतंक मचा रखा है, घटना के बाद से गिरधारी की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है हत्या के बाद से छतौनी गांव में जबरदस्त आक्रोश है, कई थानों की पुलिस गांव में तैनात है, वही क्यूआरटी को भी गांव के लिए रवाना किया गया है।