Homeचैनपुरभारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से शत प्रतिशत संपन्न हुआ मतदान

भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से शत प्रतिशत संपन्न हुआ मतदान

Bihar: कैमूर जिले में के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार की सुबह निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से एमएलसी चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम 4:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 251 है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 120 जबकि पुरुषों की संख्या 131 है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

निर्धारित समय अवधि में सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, मतदान प्रारंभ होने के दौरान काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती देखी गई पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर को पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके आमजन के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए सिर्फ मतदान के लिए आए जनप्रतिनिधियों को ही प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा था।

सर्वप्रथम चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरिया के मुखिया नंदू बिंद के द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया वही 8:30 पर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा अपने मत का प्रयोग करते हुए, मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने दावा किया गठबंधन की तरफ से मैदान में उतरे 24 सभी प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करवाएंगे।

वही रोहतास और कैमूर के सीट से चुनाव लड़ रहे हैं संतोष सिंह के जीत का दावा करते हुए, नीतीश कुमार के विकास के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा लोगों के द्वारा मतदान विकास को देख करके किया जा रहा है, गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत 100% पक्की है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भभुआ एसडीएम साकेत कुमार के द्वारा बूथ पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया, वहीं मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं के पहचान पत्र आदि की भी जांच की गई सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए, सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शत-प्रतिशत संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments