Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना के बाद पहुंची खुफिया विभाग, एसएसबी के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने पांचों से पूछताछ शुरू की, तीनों नाइजीरियन नागरिक दिल्ली जाने की फिराक में थे पूछताछ में यह बात सामने आई है की उनके साथ पकड़े गए दोनों नेपाली नागरिक गाइड की भूमिका में थे, एसएसबी अधिकारियों ने बताया की तीनों नाइजीरियन नागरिकों के पास कोई वैध कागजात नहीं है, जिस नेपाली नंबर के तीन पहिया वाहन से प्रवेशकिये थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
तीनों नाइजीरियन के पास से नेपाल का वीजा और पासपोर्ट एसएसबी जवानों को मिला है, उनके पास से बैग भी मिला है, इनके नाम एंथोनी ओनुआरा, क्रिशियन उदोचक्कु और फाइडेलीस उदोचक्कु ओबालिमो बताया जा रहा है, वही इनके साथ गाइड के रूप में पकड़े गए दोनों नेपाली नागरिक धर्मेंद्र कुमार यादव और रितेश कुमार बताए जा रहे हैं, वही जिस वाहन के साथ में पकड़े गए है, उसके चालक की पहचान जयनाथ साह के रूप में हुई है।
- विद्यालय से इंटर का रजिस्ट्रेशन करा लौट रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इनके पकड़े जाने से यह संभावना जताई जा रही है की इनके तार ड्रग्स के अवैध ढंग से जुड़े हो सकते हैं हालांकि अभी तक इस संबंध में अधिकारियों की आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है एसएसबी अधिकारी अभी कुछ बताने में परहेज कर रहे हैं।
- राहुल गांधी व खरगे से मिले तेजस्वी, किया चुनावी रणनीति पर मंथन
- दानापुर राजद विधायक रीटा लाल यादव के घर एसटीएफ की छापेमारी
बताते चलें की भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स का कारोबार जोर शोर चलता है इससे पूर्व भी जयनगर में कई विदेशी नागरिक पर पकड़ा जा चुका है, 15 जनवरी 2016 को एक 25 वर्षीय नाइजीरियन नागरिक को साधु के वेश में जयनगर रेलवे स्टेशन पकड़ा गया था, वहीं वर्ष 2019 में भी दक्षिण अफ्रीका के एक नागरिक को जयनगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा जा चुका है।