Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूचना के बाद पहुंची खुफिया विभाग, एसएसबी के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने पांचों से पूछताछ शुरू की, तीनों नाइजीरियन नागरिक दिल्ली जाने की फिराक में थे पूछताछ में यह बात सामने आई है की उनके साथ पकड़े गए दोनों नेपाली नागरिक गाइड की भूमिका में थे, एसएसबी अधिकारियों ने बताया की तीनों नाइजीरियन नागरिकों के पास कोई वैध कागजात नहीं है, जिस नेपाली नंबर के तीन पहिया वाहन से प्रवेशकिये थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए
तीनों नाइजीरियन के पास से नेपाल का वीजा और पासपोर्ट एसएसबी जवानों को मिला है, उनके पास से बैग भी मिला है, इनके नाम एंथोनी ओनुआरा, क्रिशियन उदोचक्कु और फाइडेलीस उदोचक्कु ओबालिमो बताया जा रहा है, वही इनके साथ गाइड के रूप में पकड़े गए दोनों नेपाली नागरिक धर्मेंद्र कुमार यादव और रितेश कुमार बताए जा रहे हैं, वही जिस वाहन के साथ में पकड़े गए है, उसके चालक की पहचान जयनाथ साह के रूप में हुई है।
- दरिंदो ने बारहवीं की छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, शिकायत दर्ज
- लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता भवन निर्माण मंत्री को दिया धमकी, युवक गिरफ्तार
इनके पकड़े जाने से यह संभावना जताई जा रही है की इनके तार ड्रग्स के अवैध ढंग से जुड़े हो सकते हैं हालांकि अभी तक इस संबंध में अधिकारियों की आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है एसएसबी अधिकारी अभी कुछ बताने में परहेज कर रहे हैं।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
बताते चलें की भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स का कारोबार जोर शोर चलता है इससे पूर्व भी जयनगर में कई विदेशी नागरिक पर पकड़ा जा चुका है, 15 जनवरी 2016 को एक 25 वर्षीय नाइजीरियन नागरिक को साधु के वेश में जयनगर रेलवे स्टेशन पकड़ा गया था, वहीं वर्ष 2019 में भी दक्षिण अफ्रीका के एक नागरिक को जयनगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा जा चुका है।
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- चुनावी सभा में नीतीश कुमार का दावा- “जदयू ने किया पूरे बिहार का विकास, पिछली सरकार ने केवल परिवार का विकास किया”

