Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”57″ order=”desc”]
स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन को खदेड़ कर भगा दिया इस बीच जेसीबी को भी लोगों ने ईट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया दुकानदारों का कहना था कि हम लोग गरीब आदमी किसी तरह फुटपाथ पर दुकान दुकान लगाकर जीवन गुजर बसर करते हैं, वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर मारपीट की जाती है और दुकानदारों को तंग किया जाता है नगर निगम प्रशासन का कहना है कि सक्षम अधिकारी के आदेश पर पूर्व में सूचित कर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम प्रशासन के साथ आए गार्ड वीडियो बना रहे एक पत्रकार का मोबाइल छीनने लगा और पत्रकारों से भी उलझ गया वीडियो बनाते वक्त प्रशासन द्वारा पत्रकारों से बेवजह उलझने का मामला अक्सर सामने आते रहा है इसके बावजूद अधिकारी कार्रवाई तो दूर इसमें बोलने को तैयार नहीं होते हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]