Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही जब जेल प्रशासन कैदी को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस सम्बन्ध में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ मंडल कारा में एक कैदी की मौत हो गई है, कैदी का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही पता चलेगा कि कैदी की मौत कैसे हुई।
वही भभुआ सिविल कोर्ट के जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मंटू पांडेय ने बताया कि भभुआ मंडलकारा में एक कैदी की मौत हुई है यह जाँच का विषय है कि कैदी की मौत कैसे हुई जेल में 12 वार्ड है सभी वार्डो में कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और पैसे का उगाही किया जाता है। यह मामला जांच का है कि कैदी ने आत्महत्या की है या हत्या की गई है। आत्महत्या किया तो रस्सी जेल में कहा से आई, हत्या हुआ तो किसने किया बड़ा मामला है।