Homeचैनपुरभतीजे ने चाची के साथ की गलत हरकत दर्ज हुई FIR

भतीजे ने चाची के साथ की गलत हरकत दर्ज हुई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक भतीजा के द्वारा अपनी चाची के साथ ही गलत हरकत करने का मामला सामने आया है मामले को लेकर पीड़ित महिला ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

आवेदन में जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया है, रविवार की रात 11 बजे करीब यह अपने कमरे में बैठी थी तभी भतीजा परवेज आकर पानी मांगा, जिस पर पीड़ित महिला के द्वारा कहा गया कि फ्रिज से पानी लेकर पी लो, इतना सुनते ही भतिजा के द्वारा पीड़ित महिला को पलंग पर पटक कर गलत हरकत की जाने लगी, जब महिला के द्वारा चिल्लाया जाने लगा तो आवाज सुनकर सास दौड़ी आई उस दौरान भतीजा मौके पर से भाग निकला इसके बाद डर से पीड़ित महिला के द्वारा अपना दरवाजा बंद कर लिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

जिस पर भतीजे के द्वारा लाठी से दरवाजे पर लगातार पीटा गया, जबकि दूसरी तरफ भतीजे के माता-पिता छत पर से सब देखते रहे, मगर उनके द्वारा रोका नहीं गया, घटना के बाद लोगों के द्वारा डराया धमकाया जाने लगा कि केस करोगी तो जान से मार देंगे, किसी तरह बचते बचाते हुए महिला के द्वारा थाने में आकर आवेदन दिया गया है।
इस मामले से संबंधीत जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments