Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगंदा में अंबेडकर खेल मैदान को घेरने में उपयोग किया गया एंगल और तार उखाड़ने के विरोध पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटे आई है, जिसमें एक महिला गंभीर है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सीएचसी से रेफर किया गया है, घायल महिला की पहचान रेखा देवी पति सुधू राम के रूप में हुई है, जो भगंदर के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाने में मारपीट की घटना को लेकर दिए गए आवेदन में भगंदर की निवासी रेखा देवी पति सुघू राम ने बताया है, शाम के पहर गांव के मंजू देवी के साथ यह लोग शौच के लिए गई थी, उस दौरान देखा कि ग्राम इस्माइलपुर के रहने वाले लोग बिहारी राजभर, चूल्हन बिंद, कमलेश राजभर, गुलाम फरीद धोबी सुब्बा राजभर, श्याम सुंदर राजभर एवं टेंगचू राजभर सहित अन्य के द्वारा अंबेडकर खेल मैदान को घेरने में उपयोग किए गए एंगल और तार को उखाड़ा जा रहा था जिसकी सूचना महिला रेखा देवी और मंजू देवी के द्वारा गांव में आकर दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”44″ order=”desc”]
जिसके बाद गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे जिस पर विपक्षी पार्टियों के द्वारा लाठी डंडे से गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी जिसमें रेखा देवी के सर में गंभीर चोट आई धीरे-धीरे गांव वाले और अधिक जुटने लगे तो सभी लोग गाली गलौज करते हुए भाग निकले, जिसके बाद घायल अवस्था में रेखा देवी को चैनपुर थाने लाया गया जहां से चैनपुर सीएचसी भेजा गया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]