Homeगयाबैंक मैनेजर के घर डकैतों ने की लूटपाट, एक डकैत को घर...

बैंक मैनेजर के घर डकैतों ने की लूटपाट, एक डकैत को घर वालों ने धर दबोचा

Bihar: गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत दंडीबाग मोहल्ले में केनरा बैंक के मुख्य शाखा मैनेजर अजय कुमार के घर बीती रात अज्ञात डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, बैंक मैनेजर के पुत्र व पत्नी के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है, वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में मोहल्लेवालों और मैनेजर ने साहस का परिचय देते हुए एक डकैत को धर दबोचा और इसकी सूचना विष्णुपद थाना पुलिस को दी। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

पहले तो एक डकैत को अपने कब्जे में लिया गया है उसके बाद डकैती का जायजा लिया गया, इस वारदात के बाद घर स्वामी समेत सभी परिवार दहशत में है, वही बैंक मैनेजर की पत्नी और बच्चे को डकैतों ने मार कर जख्मी कर दिया है, उनका इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में चल रहा है।

मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि घर में कुल 4 सदस्य हैं पति-पत्नी नीचे वाले तल्ले में सोते हैं और दो बेटे पहली वाली मंजिल के कमरे में सो रहे थे, इसी बीच बेटे के कमरे से रोने की आवाज सुनाई देने लगी तब मैनेजर ने पत्नी से कहा कि लगता है दोनों ने झगड़ा कर लिया है इसलिए जाकर समझा दीजिए, कुछ देर बाद पत्नी की भी रोने की आवाज आने की जिसके बाद आनन-फानन मैनेजर ऊपर वाले कमरे में पहुंचा तो देखा कि तीन अज्ञात लोग हथियार से लैस थे और पत्नी बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे, मारपीट कर तीनों को जख्मी कर दिया गया था, बेटे के सिर से और पत्नी के नाक के नीचे से खून का रिसाव हो रहा था।

मैनेजर की पत्नी
मैनेजर की पत्नी

यह सब देख मैनेजर आपे से बाहर हो गए और डकैतों से उलझ गए, डकैतों से उलझता देख पत्नी और बेटो को भी हिम्मत आई और उन्होंने भी साथ देते हुए डकैतों की पिटाई की, तभी घर के शोर की आवाज सुन पड़ोसी भी जाग गए और आवाज का कारण पूछा कि क्या हुआ है, तब मैनेजर ने बताया कि डकैत घुसा है, तभी पड़ोसी मदद के लिए घर में आ पहुंचे, इस दौरान एक डकैत ने मैनेजर पर फायर किया हालांकि फायरिंग में बाल-बाल बच गए, घर में अधिक संख्या में लोगो को देखते और डकैत जेवरात को लेकर घटनास्थल से फरार हो गए जबकि एक को मोहल्ले वासियों के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़े गए डकैत को सभी ने मिलकर जमकर पीटा, वही डकैत करीब एक लाख नगद, कान, गले सहित सोने के जेवरात लेकर फरार हुए हैं, इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि दंडीबाग में चोरी घटना हुई है कि कुछ स्थानीय लोगों ने चोरी में शामिल एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है, जिससे पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments