Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयरामपुर के ग्राम जयरामपुर के निवासी एक नाबालिक को चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भटानी सिलौटा के निवासी सौतेले पिता एवं माता के द्वारा नाबालिग पुत्री को बेचे जाने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार युवक चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भटानी सिलौटा के निवासी संजय हिंद पिता बंशी बिंद बताए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ज्ञात हो कि बीते 23 जून 2021 की तिथि को चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भटानी सिलौटा से ग्राम जयरामपुर में एक नाबालिक लड़की भाग कर अपने नानी के पास आ गई और आरोप लगाया कि उसकी मां और उसका सौतेले पिता उसे उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले कुछ लोगों को बेचना चाह रहे हैं, उक्त सभी लोग इसे ले जाने के लिए पहुंचे थे, वहां से किसी तरह भाग आई है, इस मामले की सूचना नाबालिक की नानी के द्वारा चैनपुर थाने को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिक को बरामद कर मामले में 128/2021 कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई थी।
- दिल्ली धमाके में समस्तीपुर के युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पिता ने पहले बच्चों को पिलाया फिर स्वयं पिया, तीनों की मौत
पूरा मामला कुछ इस तरह है ग्राम जयरामपुर के निवासी कश्मीरा देवी का विवाह आशीष बिंद से हुआ था, जिससे दो पुत्रियां हुई बाद में कश्मीरा देवी ने रामाशीष बिंद को छोड़ दिया और चांद के ग्राम भटानी सिलौटा के निवासी संजय बिंद पिता बंशी बिंद के साथ रहने लगी, साथ में अपने सबसे छोटी पुत्री को भी रखी, बड़ी पुत्री अपने नानी के पास जयरामपुर में रह रही थी, तभी संजय बिंद एवं उसकी मां कश्मीरा देवी के द्वारा एक साजिश के तहत अपनी 16 वर्षीय सौतेली पुत्री घनमानी कुमारी को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया गया।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
बीते 2 वर्षों से उक्त नाबालिक ग्राम भटानी में ही रह रही थी, वहां सौतेले पिता के द्वारा आसपास के ही घरों में नाबालिग को बर्तन मांजने के लिए रखवा दिया गया और उसके एवज में मिलने वाले पैसा वह खुद ले रहा था, इसी बीच एक साजिश के तहत उसने नाबालिक को बेचने के लिए कुछ लोगों से बात कर ली और उत्तर प्रदेश के इटावा से कुछ लोगों को लड़की को देखने के लिए बुलाया लिया।
- सीओ के फर्जी हस्ताक्षर से नाजिर ने 24.27 लाख रुपये की कराई फर्जी निकासी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- शराब पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी
उत्तर प्रदेश से पहुंचे लोगों ने लड़की को पसंद कर लिया, पैसे के लेन-देन की बात होने लगी तभी इन सारी बातों की जानकारी को नाबालिग को मिल गई और वह किसी तरह भागकर अपने नानी घर पहुंच गई, जिसके बाद नानी के द्वारा इसकी सूचना चैनपुर थाने को दे दी गई, सूचना पर तत्काल निवर्तमान थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार चौधरी के द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिक को बरामद कर चैनपुर थाने लाया गया, पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई तब तक इसकी सूचना उत्तर प्रदेश से आए लोगों को मिल गई वह भाग निकले, यहां तक की आरोपित सौतेला पिता संजय बिंद भी फरार था।
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या
- सिमुलतला रेल हादसे पर रेलवे का सख्त रुख, आसनसोल डीआरएम का तबादला
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में आरोपित सौतेले पिता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, मगर वह पुलिस से बचने के लिए किसी अन्य राज्य में भाग गया था, सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित अपने घर पहुंचा हुआ है जहां से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए आरोपी संजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल जांच करवाने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

