Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहां से वह दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल के बाहर निकल जाती है। घटना को लेकर जब उक्त महिला गार्ड से पूछताछ किया गया तो पता चला कि बच्चा बेच दिया गया है। उसने लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला के हाथों बच्चा बेचा है। इसके बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने देर रात भगवानपुर पहुंची और वहां से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। फिलहाल बच्चे को ले जाने वाली महिला एवं ड्यूटी पर तैनात गार्ड को से पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी स्व. सखीचन्द्र साह के पुत्र अजीत कुमार को कोई संतान नहीं है।
उसका कोई संबंधी कोरिया वासुदेवपुर में रहता है। बहुत दिनों से कोई बच्चा गोद लेने के लिए हर संबंधी से अजीत आग्रह करता था। उसी में से इसका कोई संपर्क के लोग कोरिया बासुदेवपुर के आशा बहु या नर्स से बात किया। भगवानपुर के स्थानीय लोगों के अनुसार वह 60 हजार में बच्चा को खरीदा गया। रविवार की शाम 8:00 बजे अजीत की पत्नी को बच्चा गोद में दे दिया गया लेकिन पुलिस तत्परता दिखाते हुए रात्रि 1:00 बजे के करीब भगवानपुर उसके घर से बच्चा बरामद कर लिया। पुलिस अजीत की पत्नी और उसके चचरे भाई शिक्षक मिथिलेश साह के साथ तीन अन्य लोग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।