Fearless criminals ridiculed a bike rider with bullets in broad daylight
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मग्घि गांव निवासी सुथल यादव के पुत्र संजय यादव के रूप में की गई है, युवक के शरीर पर सात गोलिया लगने बात बताई जा रही है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है, घायल युवक के पेट, छाती कंधा और बांह में गोली लगने के निशान थे, एक गोली सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा निकाला गया है, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
परिजनों के द्वारा बताया गया की 5 सितंबर को ही युवक जेल से छूटा था, जिसके बाद पंचायत चुनाव में उसकी सक्रियता बढ़ी हुई थी, इसी चुनावी रंजीश को लेकर जब संजय बाइक से अपने घर लौट रहा था तो गांव के ही धारो यादव के घर के समीप पहले से घात लगाए विजय, बबलू, गुलाबी यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा गोलियों से छलनी कर दिया गया, इस घटना में शिबु यादव, और भोला पासवान भी शामिल है, वही घायल युवक हत्या के एक मामले में कई महीने जेल में रह चुका है।
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा बताया गया की गोली मारकर एक युवक को घायल होने की बात सामने आ रही है, अपराधियों की पहचान हो चुकी है, घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी, कोई भी आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।