Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंवखरा की निवासी एक महिला जो दो दिन पूर्व चैनपुर से इलाज करा कर अपने पुत्र के साथ लौट रही थी, और बाइक दुर्घटना में जख्मी होने के बाद ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था, बुधवार की रात महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक महिला की पहचान ग्राम अंवखरा के निवासी मनोज शर्मा की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक महिला के पुत्र होशील कुमार के द्वारा बताया गया 2 दिन पूर्व यह अपनी मां को इलाज कराने के लिए चैनपुर पहुंचे थे, वापसी के दौरान चैनपुर अंवखरा मार्ग में राम जानकी मंदिर के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण से मां के सर में एवं गर्दन चोट लगी थी, इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, भभुआ सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इनकी मां का इलाज चल रहा था, बुधवार की रात अचानक मौत हो गई।
48 वर्षीय मृतक प्रमिला देवी के 3 पुत्र हैं इसमें सुशील शर्मा का 1 माह पहले ही विवाह हुआ है, जबकि दो अन्य पुत्र और होशील शर्मा एवं रजनीकांत शर्मा पढ़ाई कर रहे हैं, अचानक हुए इस मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।