Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खडिहां के सिवान में सिंचाई के लिए ले जाया गया विद्युत नंगे तार के स्पर्श में आने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भरखर के निवासी बसंतु मुसहर के रूप में हुई है घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा तत्काल घटनास्थल से युवक को इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भरखर के निवासी शोभनाथ मूसहर के 25 वर्षीय पुत्र बसंतु मुसहर अपनी बहन के ससुराल भगवानपुर के रामावतपुर गए थे, रात के पहर शौच के लिए वह घर से बाहर निकलने और खडिहां गांव की दक्षिण सिवान में जाने के दौरान उस गांव के एक किसान के द्वारा सिंचाई को लेकर विद्युत का नंगा तार ले जाया गया था जो लटका हुआ था जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।
- सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप
- कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर
वहीं इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा ग्राम खडिहां के निवासी राधे यादव के ऊपर भगवानपुर थाने में आवेदन देकर इस मौत का जिम्मेदार बताते हुए प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है, परिजनों के द्वारा बताया गया है कि राधे यादव के द्वारा लापरवाही से विद्युत तार ले जाएगा गया है, जिसकी चपेट में आने से बसंतु मुसहर की मौत हुई है वह इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष राकेश रौशन ने बताया, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मृतक के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है जिसमें उस गांव के राधे यादव के ऊपर आरोप लगाया गया है मामले में कार्रवाई की जा रही है।