Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरों की सक्रियता काफी बढ़ चुकी है, बीते 10 दिनों में 2 पशुओं की चोरी का मामला सामने आया है, ताजा मामला 3 दिन पूर्व रात की है जहां से चोरों के द्वारा खूंटे में बांधे गए भैंस की रस्सी को धारदार हथियार से काटकर भैंस को चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है, उक्त मामले को लेकर चैनपुर थाने में पशुपालक के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जाँच में जुटी पुलिस
- भीषण आग की चपेट में आने से दर्जनों बकरियाँ जलकर मरी
भैंस चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के निवासी कपिल यादव पिता जंगी सिंह के द्वारा बताया गया कि 3 दिन पूर्व 12 बजे रात के आसपास मड़ई में बांधी गई भैंस की रस्सी को धारदार हथियार से काटकर भैंस को हांक कर चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है।
जबकि उस मड़ई में इनके पिताजी एवं इनके भाई भी सोए हुए थे, मगर चोरों के द्वारा इतनी सावधानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया कि किसी को पता ना चल सका, इनके द्वारा आसपास के सभी गांव सहित पहचान के लोगों से जानकारी ली गई, मगर भैंस चोरी किसके द्वारा की गई है यह जानकारी नहीं मिल सकी है, इन्हें पूर्ण रुप से विश्वास है कि गांव के ही 8 लोगों के द्वारा इनकी भैंस को चुरा लिया गया है।
- जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सीएम नीतीश को राजनीति से ले लेना चाहिए संन्यास
- मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी शादी
आपको बता दें कि नगर पंचायत हाटा के ही निवासी राम कुमार सिन्हा की गर्भवती गाय भी लगभग 10 दिन पूर्व अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि के पहर दरवाजे पर से चुरा लिया गया था, जिसकी खोजबीन भी उक्त परिवार के द्वारा हर तरफ की गई मगर कुछ भी कोई सुराग ना मिल सका। हालांकि राम कुमार सिन्हा के द्वारा गाय चोरी होने की सूचना चैनपुर में दर्ज नहीं करवाई गई है।
- बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली
- अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो हाटा नगर पंचायत एवं आसपास के गांव में पशुओं की चोरी बढ़ी हुई है, जिसका कारण लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर खेले जा रहे, बड़े पैमाने पर जुए की बात कहीं जा रही है, जानकारों का मानना है कि जुआरी जुए में पैसा हारने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि भैंस चोरी होने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।