Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”77″ order=”desc”]
पहले चरण के बहाली में पहली बार मुजफ्फरपुर में 12 सर्टिफिकेट वाले फर्जी पकड़े गए थे इन सभी खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी थी, साथ ही दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, सारण और आरएमएस के यू डिविजन में भी फर्जी सर्टिफिकेट वालों की धर-पकड़ के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं, पूछताछ में अभ्यर्थी ने बताया कि तीन लाख तक सौदा हुआ था, पुलिस इन सभी के नाम, पते के साथ फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाली कराने वाले गिरोह का पता लगाने में जुट गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”111″ order=”desc”]
कुछ डाक अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बहाली भी हुई है, डाक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण 2003 से लेकर 2018 तक ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर बहाली की गई, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर जिले से प्राप्त अलग-अलग शिकायतें के आधार पर सीबीआई में 12 एफआईआर दर्ज है, अधिकतर मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं इसमें फर्जी कागजात पर बहाल 70 ग्रामीण डाक सेवक बर्खास्त किए जा चुके हैं, साथ ही फर्जी बहाली में संलिप्त 3 डाक अधिकारी भी बर्खास्त हाे चुके हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
मुजफ्फरपुर के डाक सेवा निदेशक शंकर प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली में लगातार फर्जी सर्टिफिकेट वाले सामने आ रहे हैं, चार चरण की बहाली में अंतिम रूप से महज 5% अभ्यर्थी ही नियुक्त हाे सके पिछले छह वर्ष से लगातार बहाली हाेने के बावजूद मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान तथा आरएमएस के यू डिविजन में डाक सेवकों के 1000 से अधिक पद रिक्त हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]