Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल नरांव गांव के आत्मा सिंह के 22 वर्ष से पुत्र प्रकाश कुमार सिंह एवं मदनपुर के स्व. मनोज सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ करीमन पर विवाद के दौरान एक पक्ष के द्वारा गोली चला दिया गया। जिससे प्रकाश कुमार सिंह के छाती और पेट में गोली लगी, जबकि विश्वजीत कुमार सिंह के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद दोनों घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
वही इस मामले में पुलिस ने अवतार नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। सारण एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि नरांव गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें दो युवक जख्मी हुए हैं। दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए गिरफ्त में लिया है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति फिलहाल सामान्य है।



