Homeमुजफ्फरपुरप्रशांत किशोर ने कहा नियत सही तो देश हित में वन नेशन...

प्रशांत किशोर ने कहा नियत सही तो देश हित में वन नेशन वन इलेक्शन

Bihar: मुजफ्फरपुर में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि अगर इसे सही नीयत से किया जाएगा और एक ट्रांजेशन का फेज हो 4 से 5 साल का, ताकि सबको उस व्यवस्था में आने का समुचित समय मिले तो ये देश के हित में है, ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व में देश में 17-18 सालों तक लागू था, दूसरा भारत जैसे बड़े देश में जहां मैं खुद इलेक्शन से जुड़ा रहा हूं, हर साल 25 फीसदी भारत का हिस्सा करीब-करीब वोट करता है, ऐसे में पूरे समय सरकार चलाने वाले लोग कभी यहां इलेक्शन तो कभी वहां इलेक्शन कराने के चक्कर में फंसे रहते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”58″ order=”desc”]

इसको एक बार या दो बार में किया जाय, तो ज्यादा बेहतर होगा इससे खर्च भी बचेगा और जवाबदेही भी तय होगी जनता को एक बार ही निर्णय लेना होगा चूंकि ये व्यवस्था साल 1967 के बाद से करीब-करीब 50 वर्षों से बन गई है इसको ओवरनाइट ट्रांजेशन करेंगे तो उसमें दिक्कत आ सकती है अभी सरकार शायद बिल ला रही है, बिल को आने दीजिए अगर सरकार की नीयत सही में ठीक है, तो इस चीज को होना चाहिए, होने से देश को फायदा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”61″ order=”desc”]

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लेकिन मैं इसमें प्रश्न जरूर डालूंगा, मान लीजिए कि आप आतंकवाद निरोधक कोई कानून लाते हैं तो कानून लाना तो अच्छी बात है आतंकवाद रुकना चाहिए उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन आप उस कानून का इस्तेमाल किसी वर्ग विशेष या समाज विशेष को प्रताड़ित करने के लिए करते हैं, तो ये जस्टिफाइड नहीं है, किस नीयत से सरकार ला रही है, कितनी ईमानदारी से इसे लागू करती है इस पर निर्भर करता है मूलत: इलेक्शन रोज न होकर अगर एक बार या दो बार होगा तो उससे देश का आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक फायदा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”115″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments