Homeकैमूरपैक्स चुनाव के लिए पहले दिन कुल 150 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

पैक्स चुनाव के लिए पहले दिन कुल 150 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

Bihar:  पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन जिले में कुल 150 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। जिसमे कुदरा प्रखंड से 51 एवं मोहनियां प्रखंड से 99 अभ्यर्थि शामिल है। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। कुदरा प्रखंड में पहले दिन कुल 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जिनमें अध्यक्ष पद के 9 उम्मीदवार शामिल हैं। जानकारी  देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हरेक पंचायत में पैक्स के एक अध्यक्ष एवं 11 सदस्यों का चुनाव होना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउन्होंने बताया कि प्रखंड में 11 पैक्सों के चुनाव हो रहे हैं। जहानाबाद, सकरी व चिलबिली पैक्स के चुनाव संबंधित पंचायत के क्षेत्रों के नगर पंचायत में चले जाने की वजह से वर्तमान में नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा मेउड़ा पैक्स की अवधि पूरा नहीं होने के कारण अभी वहां चुनाव नहीं हो रहा है। नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में पहले दिन अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों की काफी सक्रियता देखने को मिली। इसी के साथ संबंधित पंचायतों के गांवों में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। जबकि वही मोहनियां प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए पहले दिन कुल 99 अभ्यर्थियों ने निर्वाची के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है। पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि मोहनियां प्रखंड में 19 पैक्सों का 29 नवंबर को चुनाव होगा। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

शनिवार से सोमवार तक नामांकन होना है। पहले दिन कुल 99 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 23,अजा सदस्य पद के 10, पिछड़ा वर्ग सदस्य के 11 व सामान्य वर्ग के 35 अभ्यर्थी शामिल थे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बीआरजीएफ सभागार के ऊपरी तल पर कुल पांच टेबल बनाये गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ तीन-तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जहां संबंधित पैक्स के प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। नामांकन के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। नामांकन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ एक प्रस्तावक व एक समर्थक को अंदर ले जाने की अनुमति है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments