Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरई गांव में पेड़ काटने की विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए हैं, घायलों में सतीश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय गौतम सिंह एवं पुत्र विकास कुमार का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल सतीश कुमार सिंह के बताया है शाम 5 बजे के करीब गांव के गुरुदयाल सिंह पिता स्वर्गीय रामसकल सिंह, गुरुदयाल सिंह के पुत्र अमन सिंह एवं गुरदयाल सिंह की पत्नी मनसा देवी तीनों ग्राम बौरई के निवासी लाठी डंडा जबकि उनका पुत्र अमन कट्टा लेकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे सतीश कुमार सिंह के द्वारा विरोध किया गया तो गुरदयाल सिंह एवं उनकी पत्नी द्वारा मारपीट की जाने लगी, मारपीट के क्रम में गुरदयाल सिंह के पुत्र अमन सिंह ने हाथ में लिए कट्टे से गोली भी चला दी, संयोगवश गोली मिस कर गई, तब तक सतीश कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार बीच बचाव करने लगे, तो उक्त तीनों लोगों के द्वारा विकास कुमार के साथ भी मारपीट की जाने लगी जिसमें पिता पुत्र दोनों घायल हो गए।
घटना का मुख्य कारण बताया गया है सतीश कुमार सिंह के खेत में लगे पेड़ को गुरदयाल सिंह ने काट लिया गया था, दो दिन बाद जब गुरदयाल सिंह के दरवाजे पर कटे हुए पेड़ की टहनी आदि सतीश सिंह द्वारा देखा गया तो शिकायत की जाने लगी, जिससे नाराज हुए और शाम के पहर पहुंचकर मारपीट करने लगे, घर वालों ने 112 नंबर की पुलिस सूचना दी, जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर सभी लोग मौके पर से भाग निकले, पुलिस के माध्यम से थाने पर लाने के बाद चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराकर इलाज कराया गया, जिसके बाद थाने में शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।