Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में पुर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ बीच बजार में मार-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है, घायल व्यक्ति के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है, जहां से उन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति ग्राम करजी के निवासी विश्वानंद तिवारी पिता राजमोहन तिवारी के द्वारा बताया गया कि यह दोपहर 12:30 बजे के करीब मोबाइल फोन पर अपनी पत्नी से बात करते हुए बाजार की तरफ जा रहे थे, उस दौरान गांव के ही गुड्डू तिवारी उनका पुत्र पिंटू तिवारी दोनों के द्वारा इन्हें रुकवा कर गाली गलौज किया जाने लगा और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी गई।
- पीएम जमुई को देंगे बड़ा सौगात 8500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन
- पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया तो लोग भाग निकले, मारपीट की घटना को लेकर जब यह चैनपुर थाना शिकायत करने आने लगे तो उक्त लोगों के द्वारा फिर से घेर लिया गया एवं लोहे की रॉड से मारपीट की गई, जिसमें इनके सर में दो जगह गंभीर चोट लगी है एवं फट गया है, साथ ही शरीर के कई हिस्से में काफी चोटें आई हैं।
- आंखें फोड़ मजदूर की निर्मम हत्या, शव बरामद
- पुलिस ने लूट की रकम एवं हथियार के साथ आधा दर्जन लुटेरे को किया गिरफ्तार
वही मारपीट के क्रम में गुड्डू तिवारी के द्वारा इनके जेब से 10 हजार रुपए निकाल एवं इन्होंने जो चश्मा पहना था, उसे तोड़ दिया गया, साथ ही इनका मोबाइल भी गुड्डू तिवारी के द्वारा छीन लिया गया है, किसी तरह जान बचाकर यह वहां से भागे और चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इन्हें इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
वहीं मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट का एक मामला सामने आया है घायल व्यक्ति को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।