Homeमुजफ्फरपुरपुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल कुख्यात शराब माफिया सावन ठाकुर गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल कुख्यात शराब माफिया सावन ठाकुर गिरफ्तार

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यजुआर मध्य गांव में मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद कुख्यात शराब माफिया सावन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चली है, एक गोली सावन के पैर में लग गई, जिसके बाद घायल होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उसके साथ गुर्गा अविनाश मंडल उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया है, घायल शराब माफिया सावन का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, उनके पास से 4 लाख रुपये बरामदगी की भी चर्चा है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शराब माफिया सावन ठाकुर गिरफ्तार
शराब माफिया सावन ठाकुर गिरफ्तार

एसएसपी जयकांत ने भी मुठभेड़ में पुलिस की ओर से फायरिंग की पुष्टि की है, वही पुलिस से घिरा देख शराब माफिया द्वारा फायरिंग की गयी, जिसके बाद शराब माफिया के समर्थन में दो दर्जन लोग आ गए, शराब के धंधे को लेकर उसकी विरुद्ध कटरा सहित कई थानों में लगभग दो दर्जन मामले लंबित है, पुलिस ने शराब के धंधे में उसे 2020 में भी जेल भेजा था, वह हमेशा अपना ठिकाना बदल लेता था, जिससे वह पुलिस की पहुंच से बाहर था।

पुलिस को सूचना मिली कि शराब का एक बड़ा धंधेबाज सावन से डीलिंग करने के लिए पहुंचने वाला है, इस सूचना पर मंगलवार को डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसके घर के निकट ही घेराबंदी की पुलिस से घिरता देख वह ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा, जिसके बाद उसके समर्थन में 2 दर्जन से अधिक लोग आ गए हैं, जवाब में पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, इसी क्रम में एक गोली सावन के पैर में लगी, जिसके बाद जवानों के और अधिक संख्या व सावन को गोली लगने से उसके समर्थक भागने लगे, तभी पुलिस ने जख्मी सावन और उसके एक साथी को पकड़ लिया। ‌

सावन ठाकुर शराब के बड़े धंधेबाज के रूप में इस इलाके में चर्चित है, उत्तर बिहार में वह शराब सिंडिकेट का संचालन करता था, उसके खिलाफ कटरा थाने में 16, नानपुर, सिंहवाड़ा व अन्य थानों में भी आधा दर्जन मामले दर्ज है, मई 2021 में यजुआर के शराब पकड़वाने में मुखबिरी के संदेह में चौकीदार के पुत्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था, इस घटना में भी सावन ठाकुर की संलिप्तता पुलिस के समक्ष आई थी, उस पर दूसरे प्रदेशों से शराब मंगवा कर बेचने का आरोप भी है, वहीं कई बार शराब बनाने की सामग्री भी पकड़ी गई है जिसमें उसकी संलिप्तता बताई जा रही है।

वही इस संबंध में एसएसपी जयकांत ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सावन ठाकुर ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जख्मी अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया है, उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, उसके ठिकाने का पता लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments