Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में तकनिकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए तथाकथित लूट की गई मोबाइल तथा लूटी गई कुल रकम को कांड के वादी कुश कुमार सिंह के निशानदेही पर वादी के घर से तथा लूटी गई सैमसंग टैब क्षतिग्रस्त, बायोमेट्रिक मशीन, पॉकेट पर्स खाली एवं बैग वादी के निशानदेही पर घटनास्थल से पश्चिम फ्लाई ओवर के दक्षिण शीशम के बगीचा में स्थित कुंआ के पास से बरामद किया गया है।
पूछताछ के क्रम में कांड के वादी कुश कुमार सिंह के द्वारा स्वीकार किया गया की इनके द्वारा दर्ज कराया गया दुर्गावती थाना कांड संख्या–102/24 फर्जी है व पैसे ,मोबाइल, लूट जैसी घटना नहीं घटित हुई थी। वादी कुश कुमार सिंह को विगत कुछ वर्षों से ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदत हो जाने से 8–10 लाख रुपया हार चुका था। सट्टे के कारोबार में फंस जाने व पैसा सट्टा में हार जाने के कारण एक सोची समझी साजिश के तहत एक फर्जी लूट की घटना का साजिश किया गया था । पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है । इस दौरान मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार पांडेय ,थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौजूद रहे।