Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”3″ order=”desc”]
गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरी निवासी ध्रुव कामत के पुत्र प्रेम कुमार कामत के रूप में की गई है, पुलिस के अनुसार पूछताछ में जो सुराग मिले हैं उसके आधार पर गिरोह के तार नेपाल से संचालित अवैध भारतीय मुद्रा तस्करों से जुड़े हैं, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है, वही नोटबंदी के बाद राज्य में नकली भारतीय मुद्रा की संभवत: यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”84″ order=”desc”]
जानकारी के अनुसार मधुबनी एसपी डॉ सत्य प्रकाश को नकली भारतीय मुद्रा के संदर्भ में गुप्त सूचना मिली सूचना के सत्यापन एवं झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कारवाई के लिए निर्देश दिया, पुलिस टीम ने झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में छापेमारी की जिसमें यह युवक गिरफ्तार किया गया, तलाशी लेने पर उसके पास से 2000, 500, 200 और 100 रूपए की भारतीय मुद्रा के कुल 13 लाख एक सौ रुपये बरामद हुए हैं।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”112″ order=”desc”]
उससे पूछताछ के आधार पर जब अन्य जगहों पर छापेमारी की गई तो वहां से दो प्रिंटर और नकली नोट को रंगने वाले ब्लू, मेजेंटा, पीला और काला रंग एवं अन्य मोबाइल जब्त किया गया है, जब्त नकली नोट में पांच लाख 64 हजार के 2000 के नोट, छह लाख 16 हजार पांच सौ के 500 रुपये के नोट, 78 हजार के 200 रुपये के नोट एवं 41 हजार 600 रुपये के 100 रुपये के नोट बरामद हुए हैं।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”114″ order=”desc”]
पुलिस ने छापेमारी एवं अन्य अभियुक्तों के नाम अभी गुप्त रखे हैं, पुलिस पूरे मामले की गहन अनुसंधान में जुटी है जल्द ही पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा, वहीं छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”43″ order=”desc”]