Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में पुर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी के घायल होने की बात बताई जा रही है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल पति पत्नी को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाकर इलाज करवाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मारपीट की घटना से संबंधित घायल कयूम शाह पिता मोहम्मद शाह ने चैनपुर थाने में मारपीट से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, दिए गए आवेदन में कयूम शाह के द्वारा बताया गया है पूर्व के विवाद को लेकर शाम के पहर गांव के ही यूनुस शाह शमशेर शाह एवं नूर हसन शाह एवं शमशेर शाह की पत्नी गुलबसा बीबी गाली गलौज करते हुए इनके घर में घुस गई।
- दोस्त की हत्या कर थाने पहुंच आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
- उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार
जब इनकी पत्नी और यह खुद गाली गलौज के लिए मना किए तो लोगों के द्वारा हाथ में लिए गए लाठी डंडे से इनकी पत्नी के साथ मारपीट की जाने लगी जिसमें इनकी पत्नी का सर फट गया, जब इनके द्वारा बीच-बचाव किया जाने लगा, तो उन लोगों के द्वारा इनके साथ भी मारपीट की गई।

शोर शराबा और मारपीट होते देख स्थानीय लोग पहुंचकर किसी तरह छुड़ाए तब इनकी जान बची जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा चैनपुर थाने को सूचना दे दी गई जहां से तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई, और इन दोनों पति-पत्नी को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाकर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
- उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
वहीं इससे संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी जहां तत्काल मौके पर पुलिस को भेजा गया जहां से घायल अवस्था में कयूम शाह एवं उनकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है मामले में प्राप्त आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।