Homeनालंदापिता ने हत्या कर बेटी को दफनाया,आरोपी पिता फरार

पिता ने हत्या कर बेटी को दफनाया,आरोपी पिता फरार

Bihar: सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पुलिस ने किशोरी के शव को थाई पीपर खंधा से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पिता पुत्री को दफनाकर फरार है। मामला प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का सामने आ रहा है। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिक की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। घटना पर स्वजन चुपी साधे हुए हैं घर में मौजूद महिलाएं एवं अन्य सदस्य कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

NS News

सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा उन्हें शनिवार की शाम सूचना प्राप्त हुई कि गांव के ही एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को दफन कर दिया है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल गांव पहुंची जहां किशोरी के घर वालों से पूछताछ की गई लेकिन वे लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को गांव के ही नदी किनारे खोजबीन शुरू की गई। लेकिन वहां कहीं शव का अता-पता नहीं चल रहा था। इसके बाद जेसीबी को बुलाया गया और नदी किनारे जगह-जगह पर तलाशी ली गई जिसके बाद थाई पीपर खंधा से किशोरी का शव बरामद किया गया।

किशोरी के शव को सीधा जमीन में दफन किया गया था। जिसके कारण गड्ढे या किसी तरह की खुदाई के चिन्ह नहीं मिल रही थी। शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। किशोरी गांव के ही हाई स्कूल में दसवीं की कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने हत्या कर उसके शव को जमीन के अंदर दफन कर दिया था। अब मामला अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन पिता की फरार होने से आशंकाओं को बल मिलता है कि पिता ने ही बेटी की हत्या की है।

दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

चुनावी सभा में नीतीश कुमार का दावा- “जदयू ने किया पूरे बिहार का विकास, पिछली सरकार ने केवल परिवार का विकास किया”

चुनाव प्रचार में हाटा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’, यूपी सीएम पर साधा निशाना

धनंजय सिंह का चैनपुर दौरा: एनडीए प्रत्याशी जमा खान के समर्थन में जनसंपर्क, ग्रामीणों से विकास और स्थिरता के नाम पर वोट की अपील

चैनपुर में मुकेश सहनी का राजद प्रत्याशी पर हमला—“कुछ लोग पार्टी से ऊपर सोचने लगे हैं”

प्रेम प्रसंग के मामले में नाबालिग लड़की लापता, पिता ने थाने में लगाई गुहार

कुर्की-जब्दी को पहुंची पुलिस, आरोपी सहित दो गिरफ्तार

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल, दो को रेफर

महिला और उसके दो पुत्रों के साथ मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments