Homeनालंदापिता ने हत्या कर बेटी को दफनाया,आरोपी पिता फरार

पिता ने हत्या कर बेटी को दफनाया,आरोपी पिता फरार

Bihar: सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पुलिस ने किशोरी के शव को थाई पीपर खंधा से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पिता पुत्री को दफनाकर फरार है। मामला प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का सामने आ रहा है। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। चौकीदार के बयान पर हत्या की प्राथमिक की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। घटना पर स्वजन चुपी साधे हुए हैं घर में मौजूद महिलाएं एवं अन्य सदस्य कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

NS News

सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा उन्हें शनिवार की शाम सूचना प्राप्त हुई कि गांव के ही एक पिता ने अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को दफन कर दिया है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल गांव पहुंची जहां किशोरी के घर वालों से पूछताछ की गई लेकिन वे लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को गांव के ही नदी किनारे खोजबीन शुरू की गई। लेकिन वहां कहीं शव का अता-पता नहीं चल रहा था। इसके बाद जेसीबी को बुलाया गया और नदी किनारे जगह-जगह पर तलाशी ली गई जिसके बाद थाई पीपर खंधा से किशोरी का शव बरामद किया गया।

किशोरी के शव को सीधा जमीन में दफन किया गया था। जिसके कारण गड्ढे या किसी तरह की खुदाई के चिन्ह नहीं मिल रही थी। शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। किशोरी गांव के ही हाई स्कूल में दसवीं की कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। चर्चा है कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पिता ने हत्या कर उसके शव को जमीन के अंदर दफन कर दिया था। अब मामला अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट होगा लेकिन पिता की फरार होने से आशंकाओं को बल मिलता है कि पिता ने ही बेटी की हत्या की है।

आपसी रंजिश में पति-पत्नी से मारपीट, दोनों घायल; चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज

प्रेम प्रसंग में मानसिक तनाव के कारण एएनएम ने की आत्महत्या परिजनों का आरोप प्रेमी युवक गिरफ्तार

हाटा के धोनी मोहल्ले में फंदे से लटका मिला एएनएम का शव, बंद कमरे में मिली लाश से इलाके में मचा हड़कंप

मेंटेनेंस कार्य के चलते दो दिनों तक बाधित रहेगी चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति

ANM एवं GNM की तैयारी के लिए अब नहीं जाना होगा पटना या बनारस, भभुआ में खुला सक्सेज करियर पॉइंट

सरस्वती पूजा में डीजे बजाने को लेकर बवाल, चैनपुर के मदुरना गांव में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

आपसी विवाद में खूनी झड़प, चैनपुर के करजाव गांव में युवक गंभीर रूप से घायल

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता से मारपीट, ससुराल से निकाला गया

डुमरकोन पैक्स चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में दिखा चुनावी जोश

नाली के गंदे पानी से किसान की फसल हो रही बर्बाद, क्षतिग्रस्त पईन निर्माण को लेकर सीओ से लगाई न्याय की गुहार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments