Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”42″ order=”desc”]
पत्नी के शव को बरामद कर लिया गया है वहीं पति का शव नहीं मिल सका है बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के भेड़ियाही निवासी रविंद्र जयसवाल के पुत्र शिवनंदन जयसवाल की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया गांव निवासी राजकिशोर की पुत्री मुस्कान कुमारी से हुई थी मुस्कान गर्भवती थी इस कारण डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी 1 सप्ताह पहले पुत्र को जन्म दिया था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
दो दिन पूर्व मुस्कान के मायके लालबेगिया में धूमधाम से पुत्री का छठी भोज मनाया गया इस भोज में शिवनंदन की मां सहित अन्य लोग भी शामिल हुए थे इस बीच मोतिहारी से शुक्रवार की रात पति के देर रात घर पहुंचने को लेकर पति-पत्नी के बीच बकझक हो गई इससे नाराज पति घर से निकल गया गुस्से में निकले पति के पीछे पत्नी मुस्कान भी निकली दोनों देखते-देखते लालबेगिया स्थित सिकरहना नदी घाट पहुंच गए दोनों की मां भी पीछे-पीछे गईं नदी में छलांग लगाने से दोनों को रोका भी लेकिन दोनों नहीं माने दोनों में नदी में छलांग लगा दी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]