Homeबेगूसरायपति पत्नी व दो बच्चो के हत्या मामले का खुलासा, सौतेला बेटा...

पति पत्नी व दो बच्चो के हत्या मामले का खुलासा, सौतेला बेटा निकला हत्यारा

Bihar: बेगूसराय जिले में एक सौतेले बेटे ने सीरियल किलर के जैसे एक वारदात को अंजाम दिया है। उसने न केवल अपने पिता को मारा बल्कि अपनी सौतेली मां व दोनों भाई-बहनों को भी लाठी और चाकु मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही पुलिस के द्वारा पति-पत्नी व दो बच्चों की हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतक के पहली पत्नी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयोग किया हुआ डंडा और तेज धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। दरसल बछवाड़ा थाना क्षेत्र के ठठ्ठा रसलपुर गांव में बीते दिनों हुए तिहरे हत्याकांड में घायल स्वर्गीय संजीवन महतो के पुत्र अंशु कुमार की भी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। पुलिस ने हत्याकांड के इस मामले में मृतक संजीवन महतो की पहली पत्नी के पुत्र अश्विन उर्फ भोलू उर्फ अस्मित राज को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके निशानदेही पर पुलिस ने बलान नदी के एक गड्ढे से हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं अन्य सामान बरामद किया है। अश्विन ने ही पिता, सौतेली मां, सौतेली बहन एवं सौतेले भाई के करीब 12:00 बजे सो जाने के बाद हथौड़ा, चाकू और लाठी से मारपीट किया जिसमें संजीवन महतो, संजीता देवी एवं सपना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आज अंशु की भी मौत हो गई है। पूछताछ में अश्विन ने बताया है कि उसने घटना की पूरी तैयारी कर ली थी। रात में 12:00 बजे सभी के सो जाने के बाद वह अपनी चाची के घर में सोया हुआ था। करीब एक घंटे के बाद में छत के रास्ते से अपने घर में आ गया और लोहे के भारी औजार से हमला करने के बाद लाठी से भी पिटाई की और चाकू से गोद दिया। इस दौरान उसके कपड़ा पर खून लग गया था। हत्या करने के बाद खून लगा कपड़ा और सभी सामान उसने बलान नदी के गड्ढे में छुपा दिया और स्नान करके फिर से घर में सो गया।

पीड़ित सब इंस्पेक्टर

सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

NS News

कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर

NS News

बिहार में HMPV की जांच हुई शुरू, 3 सैम्पल की हुई जांच

NS News

JDU के ललन प्रसाद ने विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर कराया नामांकन

NS News

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला हत्याकांड का किया खुलासा, बहु व पोता निकले हत्यारा

NS News

PK ने छात्रों के मांगों को आगे बढ़ाने के लिए बनाया छात्रों की 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति

NS News

सीएम ने अवैध खनन की सूचना देने वाले योद्धाओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

NS News

PK ने कहा 48 घंटे के अंदर सरकार छात्रों की समस्या का करे समाधान नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी

घटना स्थल पर पहुंचे सिटी एसपी

अपराधियों ने गोली मार युवक की कर दी हत्या, आक्रोशित लोगो ने आरोपित समेत 10 घरो को फूंका

NS News

भाकपा माले का सरकार को चुनौती कहा, BPSC अभ्यर्थियों की मांग नहीं सुनने पर होगा बिहार बंद

आपको बता दे की हत्यारा अभी 10 वीं क्लास में पढ़ता है। 3 साल पहले जब वह 7 वीं क्लास में पढ़ रहा था, तभी इसके पिता ने खाना पीना और खर्चा देना बंद कर दिया‌। तब से यह चाचा और दादा-दादी के साथ रह रहा था। बीच में कुछ बोलता था तो सौतेली मां मारपीट करवाती थी। घटना के तीन दिन पहले भी पिता ने बुरी तरह से मारपीट किया था। जिसमें लगातार सिर में दर्द कर रहा था। घड़ी पूजा की रात इसे प्रसाद भी नहीं दिया गया, इसी से आक्रोशित होकर इसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी का कहना है कि घटना के समय इसके साथ कोई नहीं थे। इसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया। आरोपी के अनुसार साजिश में कोई शामिल नहीं थे। एसपी मनीष ने बताया कि अभी तक जांच में अकेले ही पुरे परिवार की हत्या की बात सामने आई है। हत्या में प्रयोग किया हुआ सारा समान भी बरामद कर लिया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments